India vs New Zealand 5th ODI Live Cricket Streaming: इस तरह देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण

Ind vs NZ 5th ODI Live Cricket Score Streaming Online and Live Telecast: इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। वहीं कीवी टीम में मार्टिन गप्टिल चोटिल हैं और उनका ये मैच खेलना संदिग्ध लग रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 02, 2019 3:23 PM

Open in App

Ind vs NZ, India vs New Zealand 5th ODI Live Cricket Score Streaming Online at Star Sports 1 Hindi Live, hotstar Live Cricket: भारत-न्यूजीलैंड (Ind vs NZ 5th ODI) के बीच वेलिंगटन में पांचवां वनडे मैच 3 फरवरी को खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीतकर इसे पहले ही अपने नाम कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने चौथे मुकाबले को जीतकर लाज जरूर बचा ली है, लेकिन अब वह आखिरी मैच भी अपने नाम कर टी20 सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच 20-20 मैचों की सीरीज 6-10 फरवरी के बीच खेली जानी है।

भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। वहीं कीवी टीम में मार्टिन गप्टिल चोटिल हैं और उनका ये मैच खेलना संदिग्ध लग रहा है।

कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच (India vs New Zealand 5th ODI)?

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पांचवां मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस वक्त पर शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला (Ind vs NZ 5th ODI date and time)?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और आखिरी वनडे मैच में टॉस भारतीय समय अनुसार सुबह 7 बजे होगा।

टीवी पर कैसे देख सकेंगे मैच का सीधा प्रसारण (Ind vs NZ Live Match)?

मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports SELECT 1, Star Sports SELECT 1 HD और Star Sports 1 Tamil पर देखा जा सकता है।

किस तरह देख सकेंगे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs NZ live match streaming)?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकती है।

क्या हैं दोनों टीमें?

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टाम लेथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टाड एस्टल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, नीशाम, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी। 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्मामार्टिन गप्टिलएमएस धोनीविराट कोहलीक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या