IND vs NZ, 4th T20: वेलिंगटन में छह सालों से टी20 नहीं हारा है न्यूजीलैंड, किवी टीम का रिकॉर्ड बढ़ाएगा टीम इंडिया की टेंशन

India vs New Zealand, 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा, जानिए कैसा रहा है इस मैदान पर किवी टीम का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2020 10:14 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत को वेलिंगटन में 2019 में खेले गए टी20 में न्यूजीलैंड ने दी 80 रन से करारी मात न्यूजीलैंड ने अब तक वेलिंगटन में खेले गए अपने 11 टी20 में से 8 मैच जीते हैं

टीम इंडिया शुक्रवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में चौथे टी20 मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजर अपनी बढ़त को 4-0 करने की होगी। 

भारत ने ऑकलैंड में पहले दो टी20 और बुधवार को हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीतते हुए पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया, जो न्यूजीलैंड की धरती पर उसकी पहली टी20 सीरीज जीत है। 

न्यूजीलैंड 2014 से नहीं हारा है वेलिंगटन में कोई टी20 मैच

लेकिन टीम इंडिया के लिए वेलिंगटन में जीत आसान नहीं होगी, क्योंकि वेलिंगटन में न्यूजीलैंड का टी20 रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में 2014 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है और इस दौरान उसने लगातार 6 टी20 मैच जीते हैं।

यही नहीं वेलिंगटन में न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक खेले 11 में से 8 टी20 मैच जीते हैं। ये न्यूजीलैंड का किसी भी मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 जीत का रिकॉर्ड है। 

न्यूजीलैंड ने पिछले साल यहां खेले गए टी20 में भारत के खिलाफ 219 रन का स्कोर खड़ा करते हुए 80 रन से जोरदार जीत हासिल की थी। ये इस मैदान पर एकमात्र 200 प्लस का स्कोर है। वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना सर्वाधिक स्कोर 149 रन 2009 में बनाया था, लेकिन उसे इस मैच में शिकस्त मिली थी।

भारत vs न्यूजीलैंड का टी20 रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए कुल 14 टी20 मैचों में से किवी टीम ने 8 और भारत ने 6 मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच न्यूजीलैंड में खेले गए अब तक कुल 8 मैचों में से दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। इनमें से तीन मैच तो भारत ने इसी सीरीज में जीते हैं।

भारत ने इस सीरीज का ऑकलैंड में खेला गया पहला टी20 6 विकेट से, इसी मैदान पर खेला गया दूसरा टी20 7 विकेट से और हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीतते हुए ये सीरीज अपने नाम कर ली है।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या