भारतीय क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को एक बार फिर सुपर ओवर में हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 13 रन बनाए थे और भारत के सामने 14 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने लक्ष्य को 5 गेंदों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सुपर ओवर में केएल राहुल ने 10 और विराट कोहली ने 16* रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मनीष पाण्डेय (नाबाद 50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कोलिन मुनरो (64) और टि सेफर्ट (57) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई।
भारत ने ऑकलैंड में खेले पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था। हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारतीय क्रिकेट टीम :विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुग्लाइन, ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट।
31 Jan, 20 : 04:40 PM
भारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया
भारतीय टीम ने 14 रनों के लक्ष्य को 5 गेंदों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सुपर ओवर में केएल राहुल ने 10 और विराट कोहली ने 16* रन बनाए।
31 Jan, 20 : 04:38 PM
केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट
सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर टिम साउदी ने केएल राहुल को आउट किया। केएल राहुल तीन गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
31 Jan, 20 : 04:36 PM
सुपर ओवर में राहुल-कोहली करेंगे ओपनिंग
भारत की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी गेंदबाजी करेंगे।
31 Jan, 20 : 04:30 PM
सुपर ओवर में भारत को 14 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए और भारत के सामने 14 रनों का लक्ष्य रखा।
31 Jan, 20 : 04:26 PM
टिम सेफर्ट 8 रन बनाकर आउट
सुपर ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने टिम सेफर्ट को वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। शेफर्ड 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।
31 Jan, 20 : 04:22 PM
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की पहले बैटिंग
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो और टिम सेफर्ट ओपनिंग करेंगे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे।
31 Jan, 20 : 04:16 PM
मैच टाई
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 165 रन बनाया और मैच टाई हो गया। अब विजेता टीम का फैसला सुपर ओवर में होगा।
31 Jan, 20 : 04:14 PM
डेरिल मिशेल 4 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने डेरिल मिशेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। डेरिल मिशेल 3 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
31 Jan, 20 : 04:10 PM
टिम सेफर्ट 57 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने टिम सेफर्ट को रन आउट किया। सेफर्ट 39 गेंदों में चार चौके और तीन छक्की की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन।
31 Jan, 20 : 04:07 PM
रॉस टेलर 24 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रॉस टेलर को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। टेलर 18 गेंदों में 2 चौके की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
31 Jan, 20 : 04:04 PM
न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत
19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन। क्रीज पर टिम सेफर्ट (57) और रॉस टेलह (24) मौजूद। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए।
31 Jan, 20 : 03:27 PM
टॉम ब्रूस खाता भी नहीं खोल पाए
13वें ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल ने टॉम ब्रूस को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। ब्रूस खाता भी नहीं खोल पाए। 12.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन।
31 Jan, 20 : 03:24 PM
कोलिन मुनरो 64 बनाकर आउट
12वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने कोलिन मुनरो को रन आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। मुनरो 47 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे।11.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 96 रन।
31 Jan, 20 : 03:21 PM
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 92/1
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 92 रन। क्रीज पर कोलिन मुनरो (62) और टिम सेफर्ट (20) मौजूद।
31 Jan, 20 : 02:48 PM
मार्टिन गप्टिल 4 रन बनाकर आउट
5वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। गप्टिल 8 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नकुसान पर 22 रन।
31 Jan, 20 : 02:28 PM
मार्टिन गप्टिल-कोलिन मुनरो ने शुरू की पारी
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने पारी शुरू की। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
31 Jan, 20 : 02:13 PM
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 166 रनों का लक्ष्य
मनीष पाण्डेय की नाबाद 50 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए है और न्यूजीलैंड के खिलाफ 166 रनों का लक्ष्य रखा है।
31 Jan, 20 : 02:00 PM
युजवेंद्र चहल एक रन बनाकर आउट
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम साउदी ने युजवेंद्र चहल को विकेट के पीछे टिम सेफर्ट के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को 8वां झटका दिया। चहल दो गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन।
31 Jan, 20 : 01:53 PM
शार्दुल ठाकुर 20 रन बनाकर आउट
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हामिश बेनेट ने शार्दुल ठाकुर को टिम साउदी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को सातवां झटका दिया। शार्दुल 15 गेंदों में दो चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 131 रन।
31 Jan, 20 : 01:32 PM
खाता भी नहीं खोल पाए वाशिंगटन सुंदर
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल सैंटनर ने वाशिंगटन सुंदर को बोल्ड कर भारतीय टीम को छठा झटका दिया। वाशिंगटन तीन गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए। 11.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन।
31 Jan, 20 : 01:28 PM
शिवम दुबे 12 रन बनाकर आउट
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने शिवम दुबे को टॉम ब्रूस के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को 5वां झटका दिया। शिवम 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 84 रन।
31 Jan, 20 : 01:19 PM
केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट
9वें ओवर की चौथी गेंद पर ईश सोढ़ी ने केएल राहुल को मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराकर भारत को चौथा झटका दिया। केएल राहुल 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 75 रन।
31 Jan, 20 : 01:08 PM
श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे टिम सेफर्ट के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। अय्यर 7 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 52 रन।
31 Jan, 20 : 12:57 PM
विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट
पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर हामिश बेनेट ने विराट कोहली को मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। कोहली 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 48 रन।
31 Jan, 20 : 12:54 PM
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/1
4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 40 रन। क्रीज पर केएल राहुल (24) और विराट कोहली (3) मौजूद।
31 Jan, 20 : 12:42 PM
संजू सैमसन 8 रन बनाकर आउट
दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट कुग्लाइन ने संजू सैमसन को मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। सैमसन 5 गेंदों में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन।
31 Jan, 20 : 12:31 PM
केएल राहुल-संजू सैमसन ने शुरू की पारी
भारत की ओर से केएल राहुल और संजू सैमसन ने शुरू की पारी। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
31 Jan, 20 : 12:17 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारतीय क्रिकेट टीम : विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, ईस सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर और हामिश बेनेट।
31 Jan, 20 : 12:07 PM
न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी हुए बाहर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं। विलियम्सन को तीसरे मैच में डाइव लगाते समय कंधे में चोट लगी थी।
न्यूजीलैंड की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है और केन विलियम्सन के अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम भी यह मैच नहीं खेल रहे हैं। टीम में टॉम ब्रूस और डेरिल मिशेल को शामिल किया गया है।न
31 Jan, 20 : 12:07 PM
भारतीय टीम ने तीन बड़े बदलाव
सीरीज अपने नाम कर चुकी इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है और उनकी जगह टीम में संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है।
31 Jan, 20 : 12:03 PM
न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी।
31 Jan, 20 : 11:52 AM
चोट के कारण बाहर हुए केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन कंधे की चोट के कारण चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। विलियम्सन को तीसरे मैच में डाइव लगाते समय कंधे में चोट लगी थी।
31 Jan, 20 : 11:07 AM
न्यूजीलैंड 2014 से नहीं हारा है वेलिंगटन में कोई टी20 मैच
टीम इंडिया के लिए वेलिंगटन में जीत आसान नहीं होगी, क्योंकि वेलिंगटन में न्यूजीलैंड का टी20 रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में 2014 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है और इस दौरान उसने लगातार 6 टी20 मैच जीते हैं। यही नहीं वेलिंगटन में न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक खेले 11 में से 8 टी20 मैच जीते हैं। ये न्यूजीलैंड का किसी भी मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 जीत का रिकॉर्ड है।
31 Jan, 20 : 11:04 AM
भारत vs न्यूजीलैंड का टी20 रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए कुल 14 टी20 मैचों में से किवी टीम ने 8 और भारत ने 6 मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच न्यूजीलैंड में खेले गए अब तक कुल 8 मैचों में से दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। इनमें से तीन मैच तो भारत ने इसी सीरीज में जीते हैं।
31 Jan, 20 : 11:03 AM
सीरीज अपने नाम कर चुकी है भारतीय टीम
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत ने ऑकलैंड में खेले पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था। हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।
31 Jan, 20 : 11:03 AM
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 आज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों टी20 सीरीज का चौथा मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 12 बजे होगा।