IND vs NZ: दूसरे मैच में भारत कर सकता है ये बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

India vs New Zealand, 2nd T20 dream 11 team squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 फरवरी को 80 रन की हार टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाना है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 7, 2019 02:38 PM2019-02-07T14:38:23+5:302019-02-07T14:38:23+5:30

India vs New Zealand 2nd T20 playing dream 11 team squad prediction | IND vs NZ: दूसरे मैच में भारत कर सकता है ये बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

IND vs NZ: दूसरे मैच में भारत कर सकता है ये बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

googleNewsNext

India vs New Zealand, 2nd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में 8 फरवरी को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। पहला मुकाबला 80 रन से जीत न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। ऐसे में श्रृंखला जीतने के लिए भारत को शेष दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे।

टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं न्यूजीलैंड पहले मुकाबले में बड़ी जीत के बाद हो सकता है कि कोई बदलाव ना करे। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 फरवरी को 80 रन की हार टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाना है।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज। 

न्यूजीलैंड: रॉस टेलर, टिम साउदी, केन विलिमयम्सन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, ईश सोढ़ी, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), स्कॉट कलिंगन, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डारयल मिचेल।

Open in app