IND vs NZ, 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त, दर्ज की अपनी 100वीं टेस्ट जीत

India vs New Zealand, 1st Test: न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के चौथे ही दिन भारत को 10 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2020 5:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को 10 विकेट से हरायान्यूजीलैंड की ये 100 टेस्ट जीत है, भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली हार है

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को भारत को 10 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ये न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत है और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का सातवां देश बन गया है, वहीं भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये पहली हार है।

भारत को दूसरी पारी में महज 191 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिला 9 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया। 

भारत के पहली पारी में 165 के जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाते हुए 183 रन से विशाल बढ़त हासिल की, इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 191 रन पर सिमट गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 9 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

किवी गेंदबाजों के आगे फ्लॉप रही भारतीय बैटिंग

मैच के चौथे दिन 144/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारतीय टीम महज 191 के स्कोर पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिला 9 रन का लक्ष्य महज 10 गेंदों में ही आसानी से हासिल कर लिया। 

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन महज 79 मिनट में भी भारत की दूसरी पारी समेट दी। टिम साउदी (61/5) के करियर के दसवीं बार पारी में पांच विकेट और ट्रेंट बोल्ट के 4 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के बाकी बचे 6 विकेट महज 47 रन में गिरा दिए।

चौथे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चार ओवरों में ही बोल्ट और साउदी ने अजिंक्य रहाणे (29) और हनुमा विहारी (15) को पविलियन लौटा दिया, थोड़ी देर बाद अश्विन (4) भी साउदी का शिकार बन गए।

इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत (25) ने इशांत शर्मा (12) के साथ आठवें विकेट के लिए 27 रन जोड़ते हुए पारी की हार का खतरा तो टाल दिया, लेकिन बोल्ट और साउदी ने महज दो ओवरों में ही भारत के बाकी तीन विकेट चटकाते हुए उसे 191 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली।

कोहली की कप्तानी में भारत की 11वीं टेस्ट हार

ये कोहली की कप्तानी में भारत की 11वीं टेस्ट हार है, लेकिन ये विकेट के लिहाज से कोहली की कप्तानी में मिली पहली टेस्ट हार है, उससे पहले की 10 हार रन या पारी से मिली थी। 

ये न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट से तीसरी जीत है। इससे पहले उसने आखिरी बार ऐसी जीत 2002 में वेलिंगटन में ही हासिल की थी। 

न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ 10 विकेट से टेस्ट जीत

क्राइस्टचर्च 1989/90वेलिंगटन 2002/03वेलिंगटन 2019/20

ये कोहली की कप्तानी में पहले बैटिंग करते हुए भारत की दूसरी टेस्ट हार है। इससे पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को पहले बैटिंग करने के बाद एक पारी और 159 रन से शिकस्त मिली थी।

विराट कोहली की कप्तानी में पहले बैटिंग करते हुए भारत की हार

पारी और 159 रन से vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 201810 विकेट से vs न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2020* 

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या