लंदन, 8 सितंबर: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन एक मजेदार वाक्या लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर देखने को मिला। भारतीय पारी के दौरान दरअसल केएल राहुल के बैटिंग करने के दौरान उनका एक जूता पांव से निकल गया। राहुल ने फिर जैसे-तैसे रन पूरा किया। इसके ठीक बाद गेंदबाजी कर रहे बेन स्टोक्स ने बीच पिच से जूता उठाकर भारतीय बल्लेबाज को थमाया।
यह पूरा वाक्या भारत की पहली पारी के छठे ओवर में हुआ। ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा। इसके बाद मिडविकेट की ओर शॉट खेलकर राहुल ने एक रन लेना चाहा। इसी दौरान उनके दाएं पैरा का जूता निकलकर बाहर आ गया। इसके बाद राहुल ने बिना एक जूते के ही दौड़कर एक रन पूरा किया। देखिए ये मजेदार वीडियो...
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी खेल के दूसरे दिन 332 रनों पर सिमट गई। खेल के दूसरे दिन जोस बटलर ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए मेजबान टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। बटलर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर 89 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया।
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 7 विकेट खोकर 198 रन बनाये। भारत की ओर से जडेजा सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 79 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 3-3 सफलता मिली।