IND vs ENG, 5th T20I, England tour of India, 2021: शनिवार को टी-20 मैच के दौरान पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने भारत के लिए ओपनिंग की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़ दिए और इंग्लैंड को शुरुआती दस ओवर में ही बैकफुट पर धकेल दिया।
भारतीय पारी के छठे ओवर में विराट कोहली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की 147 किमी/घंटा की रफ्तार वाली बाउंसर गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया। इस छक्का को लगाने के बाद कोहली ने मस्ती भरे अंदाज में रोहित शर्मा को चिढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद रोहित शर्मा ने हंसते हुए कोहली के शॉट की सरहाना की। इन दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 64 रन की शानदार पारी के बाद कप्तान विराट कोहली की नाबाद 80 रन की पारी से भारत ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम सभी परिस्थितियों में सफलता हासिल करना चाहती है और उसने श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में दबाव में बावजूद टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।
जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने शुरू के मैचों में अपनी तेज रफ्तार से भारतीयों को परेशान किया था लेकिन रोहित (34 गेंद में 64 रन) और कोहली (52 गेंद में नाबाद 80 रन) ने इनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए पहले विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी बनायी। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (17 गेंद में 32 रन) और हार्दिक पंड्या (17 गेंद में नाबाद 39 रन) ने भी योगदान दिया।