Ind vs ENG: एक नए रिकॉर्ड से सिर्फ 6 रन दूर हैं विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर की फेहरिस्त में होंगे शामिल

Virat Kohli: विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 6 रन बनाते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 26, 2018 17:14 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की  सीरीज में दो शतकों की मदद से अब तक तीन मैचों में सर्वाधिक 440 रन बना चुके हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो हैं जिन्होंने 226 रन बनाए हैं जो दिखाता है कि कोहली अब तक इस सीरीज में कितने कामयाब रहे हैं। 

अब विराट कोहली के पास साउथम्पटन में 30 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली ने अब तक 69 टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में 5994 रन बनाए हैं और 6 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 69 टेस्ट में 118 पारियों में 54.49 की औसत से 5994 रन बनाए हैं, जिनमें 23 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 15921 रन बनाए हैं और वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 6000 टेस्ट रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं राहुल द्रविड़ (13288), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8586), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) शामिल हैं।

अगर कोहली चौथे टेस्ट में 87 रन और बना लेते हैं तो वह गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 2-1 से आगे है और सीरीज का चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउथम्पटन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीमों बदलाव किए हैं। भारत ने मुरली विजय और कुलदीप यादव की जगह पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को शामिल किया है। वहीं इंग्लैंड ने जेमी पोर्टर की जगह जेम्स विंसे को शामिल किया है।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या