Ind vs ENG: कोहली का बल्ला चमका, सैम कर्रन भी छाए, ये रहे टेस्ट सीरीज के टॉप-10 सबसे कामयाब बल्लेबाज और गेंदबाज

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली और कर्रन रहे मैन ऑफ द सीरीज, जानिए टॉप-10 सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 12, 2018 11:56 AM

Open in App

लंदन, 12 सितंबर: इंग्लैंड ने भारत को ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में 118 रन से मात देते हुए सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। जीत के लिए मिले 364 रन के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) के शतकों के बावजूद 345 रन पर सिमट गई। 

इस टेस्ट सीरीज का एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 31 रन से जीता था जबकि लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मेजबान टीम ने एक पारी और 159 रन से जीता। हालांकि भारतीय टीम ने नॉटिंघम में खेला गया तीसरा टेस्ट 203 रन से जीतते हुए सीरीज में वापसी तो की लेकिन इंग्लैंड ने साउथम्पटन में खेला गया चौथा टेस्ट 60 रन से और ओवल में पांचवां टेस्ट 118 रन से जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। 

इस सीरीज में भले ही भारतीय बल्लेबाजी ज्यादा कामयाब न रही हो लेकिन विराट कोहली ने अपनी छाप छोड़ी। वह दोनों टीमों की तरफ से सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे और 10 पारियों में 593 रन बनाए। 

कोहली के बाद आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले केएल राहुल  भारत के लिए दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे जो 299 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर रहे। इस लिस्ट में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (278) छठे और अजिंक्य रहाणे (257) आठवें स्थान पर रहे।

वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा कामयाब गेंदबाज रहे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन जिन्होंने 5 मैचों में 24 विकेट झटके। आखिरी टेस्ट में शमी को आउट एंडरसन ने अपना 564वां विकेट झटका और टेस्ट इतिहास में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बन गए। 

सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में 18 विकेट लेकर इशांत शर्मा दूसरे नंबर पर रहे। स्टुअर्ट ब्रॉड और मोहम्मद शमी 16-16 विकेट के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रहे। टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह (14) पांचवें और रविचंद्रन अश्विन (11) आठवें स्थान पर रहे। 

कौन रहा आखिरी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच, किसे मिला मैन ऑफ द सीरीज

अपने आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले एलेस्टेयर कुक को पांचवें टेस्ट में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कोहली ने जहां सर्वाधिक 593 रन बनाए तो वहीं कर्रन ने गेंद और बैट दोनों से कमाल करते हुए 272 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी झटके।

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: टॉप-10 सबसे कामयाब बल्लेबाज 

1.विराट कोहली-593 रन2.जोस बटलर-393 रन3.एलेस्टेयर कुक-327 रन4.जो रूट-319 रन5.केएल राहुल-299 रन6.चेतेश्वर पुजारा-278 रन7.सैम कर्रन-272 रन8.अजिंक्य रहाणे-257 रन9.जॉनी बेयरेस्टो-230 रन10.बेन स्टोक्स-200 रन

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: टॉप-10 सबसे कामयाब गेंदबाज

1.जेम्स एंडरसन-24 विकेट2.इशांत शर्मा-18 विकेट3.स्टुअर्ट ब्रॉड-16 विकेट4.मोहम्मद शमी-16 विकेट5.जसप्रीत बुमराह-14 विकेट6.बेन स्टोक्स-14 विकेट7.मोईन अली-12 विकेट8.रविचंद्रन अश्विन-11 विकेट9.सैम कर्रन-11 विकेट10.आदिल राशिद-10 विकेट

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीजेम्स एंडरसनसैम कर्रनकेएल राहुलस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या