IND vs ENG: टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, प्रैक्टिस सेशन से पहले रवि शास्त्री बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपना नेट सत्र शुरू कर दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 2, 2021 14:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस।कोच रवि शास्त्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह।

India vs England, Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में भारतीय टीम जुट चुकी है। 5 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है।

टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस

शृंखला की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सेशन से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों को जोशीले संदेश के साथ स्वागत किया। 

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीइ ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "चेन्नई में नेट सेशन का पहला दिन और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दमदार भाषण के साथ टीम का स्वागत किया।"

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:

पहला टेस्ट - 5-9 फरवरी (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई), सुबह साढ़े 9 बजे सेदूसरा टेस्ट - 13-17 फरवरी (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई), सुबह साढ़े 9 बजे सेतीसरा टेस्ट - 24-28 फरवरी (सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद), दोपहर 2:30 बजे से चौथा टेस्ट - 4-8 मार्च (सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद), सुबह साढ़े 9 बजे से

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या