लंदन, 29 अगस्त: पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर लोग चौथे टेस्ट की टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल करने की मांग करने लगे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथम्पटन के रोज बाउल में खेला जाएगा। अगर 18 वर्षीय शॉ को इस टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलता है तो ये उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा।
भारतीय क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का उभार किसी परीकथा सरीखा रहा है। 13 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट में 546 रन की जोरदार पारी खेलकर तहलका मचाने वाली शॉ ने पिछले साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी धमाकेदार आगाज किया है। वह 14 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 7 शतक जड़ चुके हैं।
शॉ को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे मुरली विजय की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अब फैंस इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को पहले दो टेस्ट में फ्लॉप रहे केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
केएल राहुल अब तक तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 15.66 की औसत से सिर्फ 94 रन बना सके हैं। पिछली छह टेस्ट पारियों में राहुल ने 4, 13, 8, 10, 23, 36 के स्कोर बनाए हैं। भारत ने पहले तीन टेस्ट में मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में तीन अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियां आजमाई लेकिन तीनों ही छाप छोड़ पाने में असफल रहे।
इसे देखते हुए फैंस चौथे टेस्ट की टीम में पृथ्वी शॉ को डेब्यू का मौका देने की मांग कर रहे हैं। देखिए सोशल मीडिया पर लोगों ने किए शॉ के समर्थन में कैसे ट्वीट्स।