लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद नासिर हुसैन का तंज, कहा- 'अब ये मर्द और बच्चों के बीच का मुकाबला'

भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया था।

By विनीत कुमार | Published: August 13, 2018 08:01 PM2018-08-13T20:01:32+5:302018-08-13T20:01:32+5:30

india vs england nasser hussain says it is men against boys now after india loss at lords | लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद नासिर हुसैन का तंज, कहा- 'अब ये मर्द और बच्चों के बीच का मुकाबला'

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम (Photo- AFP)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 13 अगस्त: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के 'बिना संघर्ष' के हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए कहा है कि ये अब 'मर्द और बच्चों' के बीच का मुकाबला रह गया है। भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया था।

वर्षा से बाधित लॉर्ड्स टेस्ट मैच के खत्म होने बाद नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, 'इसमें कोई दो राय नही कि इस तरह की परिस्थिति में इंग्लैंड दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन नजर तो भारत पर होनी चाहिए। भारत दुनिया की नंबर-1 टीम है और उसे मुकाबला करना चाहिए, ये मुश्किल सीरीज होनी चाहिए लेकिन फिलहाल तो ये मर्द और बच्चों के बीच का मुकाबला है। वे गलत दिशा में जा रहे हैं।'

इंग्लैंड के खिलाफ भारत पिछले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 162, 107 और 130 रनों पर सिमट गया है। हुसैन ने कहा, 'वे पिछले टेस्ट में मैच में थे लेकिन कोहली पीठ की चोट चिंता की बात है। रविचंद्रन (अश्विन) की ऊंगली में भी चोट आई है। इसके अलावा पूरी बैटिंग लाइन-अप असफल रही है और बीच में कोई अभ्यास मैच नहीं है।'

हुसैन ने साथ ही कहा कि ट्रेंटब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पूरी मजबूती से खेलेगा। हुसैन ने कहा, 'उन्हें (भारत) काफी प्रयास करना होगा। उनकी टीम में कई अच्छे क्रिकेटर हैं और उन्हें उभरकर आगे आकर मुकाबला करना होगा।'  

हुसैन के अनुसार इंग्लैंड 2016 में भारत में 4-0 की मिली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा और टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करेगा। हुसैन ने कहा, 'भारत से मिली 4-0 की हार के बाद ये जवाब देने का समय है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ऐसे छोड़ने वाला है। ये टीम और अच्छा करने की कोशिश में है।'

Open in app