Ind vs Eng: फिर चला एमएस धोनी का जादू, पहले टी20 में अपने नाम किया ये बेहतरीन रिकॉर्ड

MS Dhoni: एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में विकेटकीपिंग में एक नया इतिहास रचा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 4, 2018 12:15 IST

Open in App

मैनचेस्टर, 04 जुलाई: टीम इंडिया की पहले टी20 में इंग्लैंड पर 8 विकेट से शानदार जीत में स्टार विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक और नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने केएल राहुल के शतक की मदद से जीत का लक्ष्य 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

धोनी ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपिंग का नया रिकॉर्ड

एमएस धोनी इस मैच में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए। धोनी के नाम अब टी20 इंटरनेशल में 33 स्टम्पिंग हो गई हैं और उन्होंने पाकिस्तान के कामरान अकमल को पीछे छोड़ दिया है, जो अब तक 32 स्टम्पिंग के साथ टॉप पर थे। इस मैच में धोनी ने दो स्टम्पिंग करते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

पढ़ें: भारत vs इंग्लैंड: विराट कोहली ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, छोड़ा दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे

धोनी ने उपलब्धि अपने 91वें मैच की 79वीं पारी में हासिल की। संयोग से धोनी ने ये दोनों स्टम्पिंग कुलदीप यादव की गेंदों पर की। धोनी ने ये दोनों स्टम्पिंग इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जॉनी बेयरोस्टो और जो रूट को स्टम्पिंग करते हुए की।

पढ़ें: Ind vs Eng: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, 5 विकेट झटकते हुए रच दिया नया इतिहास

धोनी ने अपनी 33 स्टम्पिंग में से सबसे ज्यादा आठ स्टम्पिंग युजवेंद्र चहल की गेंदों पर, पांच रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर और चार युवराज सिंह की गेंदों पर की हैं।   

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर

एमएस धोनी: 33कामरान अकमल: 32 मोहम्मद शहजाद: 28 मुशफिकुर रहीम: 26कुमार संगकारा: 20 

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs इंग्लैंडकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या