चेन्नई टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने कुलदीप यादव की दबोची गर्दन! आखिर क्या हुआ था मैच में, वीडियो वायरल

India Vs England: चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के लौटने के दौरान कुलदीप यादव का गर्दन पकड़े दिखाई देते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: February 7, 2021 12:12 IST2021-02-07T12:12:30+5:302021-02-07T12:12:30+5:30

India Vs England Mohammed Siraj grabbed Kuldeep Yadav Indian team dressing room video | चेन्नई टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने कुलदीप यादव की दबोची गर्दन! आखिर क्या हुआ था मैच में, वीडियो वायरल

Ind Vs Eng: मोहम्मद सिराज ने पकड़ी कुलदीप यादव की गर्दन (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकुलदीप यादव का गर्दन पकड़े दिखाई दिए मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलचेन्नई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद का है ये वीडियो, लग रही है कई तरह की अटकलेंमोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं

चेन्नई में एक ओर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं, एक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज दरअसल स्पिनर कुलदीप यादव का गर्दन पकड़े नजर आ रहे हैं। 

वीडियो के सामने आने के बाद तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो जारी चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद का है। उस समय सभी खिलाड़ी दिन का खेल खत्म होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे। 

वीडियो में आगे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो काफी छोटा है। वीडियो देखने से पता चलता है कि कैमरा दरअसल रवि शास्त्री पर ही फोकस है लेकिन इसके बैकग्राउंड में जो हो रहा है, उसके बाद ट्विटर पर फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पहले वो वीडियो देखिए जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होने की भी बात कही और कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। गौरतलब है कि सिराज और कुलदीप दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में नहीं चुने गए हैं। सिराज का प्रदर्शन हालांकि हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान शानदार रहा था।

सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2-1 की टेस्ट सीरीज में जीत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बने थे। उन्होंने 13 विकेट झटके थे। उन्हें हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मौका नहीं देकर अनुभवी इशांत शर्मा को जगह दी गई है।

वहीं, रवींद्र जडे़जा की गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव की जगह स्पिनर शहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है। बहरहाल, वायरल हुए वीडियो पर टीम प्रबंधन या बीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

बहरहाल बताते चलें कि चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 578 बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, भारतीय टीम ने तीसरे दिन रविवार को लंच तक 2 विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए थे।

Open in app