लंदन, 29 अगस्त: भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में गुरुवार से शुरू रहे चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी ने कहा है कि टीम इंडिया की पेस बैटरी इंग्लिश विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की टूटी हुई उंगली पर वार करेगी। बेयरस्टो के बाएं हाथ की बीच की उंगली चोटिल है। उन्हें ये चोट तीसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन की एक गेंद पर फील्डिंग के दौरान लगी थी। नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट में भारत की जीत हुई थी और वह सीरीज में 1-2 से वापसी करने में कामयाब रहा था।
शमी के मुताबिक, 'जब आप देखते हैं कि एक बल्लेबाज को कोई कमजोरी है और वह अच्छा महसूस नही कर रहा है, तो फिर आप उसी कमजोरी पर उसे मात देने की कोशिश करते हैं। मैं ही नहीं दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज उसी कमजोरी पर वार करता है। इसलिए निश्चित तौर पर हम भी उस पर काम करेंगे।'
वैसे बता दें कि चोट के कारण बेयरस्टो चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अगर बेयरस्टो को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो संभव है कि उनकी जगह जोस बदलर को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी जाये। बेयरस्टो ने हालांकि भरोसा जताया है कि उनकी चोट में सुधार है।
बेयरस्टो ने कहा, 'चोट के कारण जो सूजन हुई थी, उसमें कमी आई है। में अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए अभ्यास करूंगा।'
बेयरस्टो ने कहा कि वह खेलना चाहते हैं और अगर वह विकेटकीपर की जिम्मेदारी नहीं संभालते तो एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका जरूर निभाना चाहेंगे। बेयरस्टो ने कहा, मैं विकेटकीपर के तौर पर अपना स्थान बरकरार रखना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि पिछले 38,39 टेस्ट मैचों में मैंने जो किया है वो काफी अच्छा रहा है।