Ind Vs Eng: केएल राहुल ने तोड़ा द्रविड़ का 13 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक के पास हालांकि नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

By भाषा | Published: September 10, 2018 10:00 PM

Open in App

लंदन, 10 सितंबर:केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 14 कैच लिये जो नया भारतीय रिकॉर्ड है। 

राहुल ने पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का कैच लेकर यह रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले का भारतीय रिकार्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004-05 में चार मैचों में 13 कैच लिये थे।

राहुल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 110वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स का कैच लेते हुए यह कीर्तिमान कायम किया। स्टोक्स रवींद्र जडेजा की गेंद पर 37 रन बनाकर 7 बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए।

किसी क्षेत्ररक्षक का एक श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने का विश्व रिकार्ड आस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम पर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1920-21 में एशेज श्रृंखला (पांच मैच) में 15 कैच लिये थे। राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1974-75 में छह मैचों में 14 कैच लपके थे। 

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक के पास हालांकि नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वह भारत की दूसरी पारी में तीन कैच लेकर ग्रेगरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कुक ने अब तक वर्तमान श्रृंखला में 13 कैच लिये हैं। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडकेएल राहुलराहुल द्रविड़एलेस्टेयर कुकबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या