मैनचेस्टर, 04 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धमाकेदार बैटिंग से टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने इस मैच में दो अनोख रिकॉर्ड अपने नाम किए। जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल ने महज 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की जोरदार पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने जीत का लक्ष्य 18.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
केएल राहुल ने शतक के साथ अपने नाम किए दो अनोखे रिकॉर्ड
केएल राहुल ने अपने इस शानादार शतक के साथ दो अनोखे रिकॉर्ड बनाए। राहुल अब टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
वहीं राहुल टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय और रोहित शर्मा के बाद दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। लेकिन रैना और रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल शतक पहले बैटिंग करते हुए लगाए थे।
पढ़ें: वीडियो: इंग्लैंड में क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर को कुर्सी पर खड़ा कराकर ऐसे हुई 'रैगिंग'
शतक और जीत के बावजूद नहीं मिला मैन ऑफ मैच
इस मैच में केएल राहुल के नाम एक और अनोखा लेकिन अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। दरअसल, केएल राहुल दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिसने किसी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा और उसकी टीम जीती, लेकिन इसके बावजूद उसे मैन ऑफ द मैच नहीं मिला। इस मैच में मैन ऑफ द मैच 5 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव को मिला।
संयोग से राहुल ने जब अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था तब भी उन्हें मैन ऑफ द मैच नहीं मिला था। उस मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों एक रन से करारी शिकस्त मिली थी।
पढ़ें: भारत से टी20 में हार के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में इसलिए जम कर मना जश्न, देखें वीडियो
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना 101 vs दक्षिण अफ्रीका, 2 मई 2010
रोहित शर्मा 106 vs दक्षिण अफ्रीका, 2 अक्टूबर 2015
रोहित शर्मा 118 vs श्रीलंका, 22 दिसंबर 2017
केएल राहुल 110 vs वेस्टइंडीज, 27 अगस्त 2016
केएल राहुल 101 vs इंग्लैंड, 03 जुलाई 2018