Ind vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाजों ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का रिकॉर्ड किया अपने नाम किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 08, 2018 5:26 PM

Open in App

लंदन, 08 सितंबर: भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक नया इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को जैसे ही आदिल राशिद को आउट किया, भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम इस सीरीज में 59वां विकेट दर्ज हो गया। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

इस सीरीज में टीम इंडिया के पांच तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और उमेश यादव ने मिलकर अब तक 59 विकेट ले लिए हैं, जो किसी भी एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव, करसन घावरी और रोजर बिन्नी ने मिलकर 58 विकेट झटकने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम था। लेकिन अब इस इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने 59 विकेट झटकते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। 

इंग्लैंड के इस दौर पर अब तक तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए 59 विकेट में से इशांत शर्मा ने 18 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट, मोहम्मद शमी ने 14, हार्दिक पंड्या ने 10 और उमेश यादव ने 3 विकेट झटके हैं।   

इन दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों के अलावा 1991 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कपिल देव, मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ और संदीपन बनर्जी ने मिलकर 57 विकेट झटके हैं।

एक टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के सबसे ज्यादा विकेट

59* v इंग्लैंड, 2018 (इशांत शर्मा 18, शमी 14, बुमराह 14, हार्दिक पंड्या 10, उमेश यादव 3)

58 v पाकिस्तान, 1979/80 (कपिल देव 32, करसन घावरी 15, रोजर बिन्नी 11)

57 v ऑस्ट्रेलिया, 1991/92 (कपिल देव 25, मनोज प्रभाकर 19, जवागल श्रीनाथ 10, संदीपन बनर्जी 3)

टॅग्स :इशांत शर्माजसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमीउमेश यादवहार्दिक पंड्याभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या