Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।तीसरे टेस्ट मैच को देखने आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।फैंस को भी मिल सकती है एंट्री।
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। कोरोना के बीच देश में पहली बार क्रिकेट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इस बीच फैंस के लिए एक और खुशखबरी है।
तीसरे टेस्ट में फैंस को मिल सकती है अनुमति
इस शृंखला के पहले 2 मैच चेन्नई में खेले जाने हैं, जबकि शेष दो टेस्ट और पूरी टी20 सीरीज अहमदाबाद में खेली जानी है। 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24-28 फरवरी के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में फैंस को भी एंट्री मिल सकती है।
मोटेरा स्टेडियम में 1.10 लाख फैंस के बैठने की क्षमता
हालांकि स्टेडियम में कितने फीसदी दर्शक आ सकते हैं, इसे लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। अहमदाबाद में बने मोटेरा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की तादाद 1.10 लाख, जबकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 1.02 लाख है।
पीएम नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेता आ सकते हैं मैच देखने
दोबारा निर्माण के बाद इस स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा। इस खास मौके पर बीसीसीआई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है। 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक बीसीसीआई पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजिजू को भी आमंत्रण दे सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टेस्ट - 5-9 फरवरी (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई), सुबह साढ़े 9 बजे से
दूसरा टेस्ट - 13-17 फरवरी (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई), सुबह साढ़े 9 बजे से
तीसरा टेस्ट - 24-28 फरवरी (सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद), दोपहर 2:30 बजे से
चौथा टेस्ट - 4-8 मार्च (सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद), सुबह साढ़े 9 बजे से