IND vs ENG: टीम इंडिया की नजरें लगातार छठी सीरीज जीत पर, तीसरे टी20 में इंग्लैंड से भिड़ंत आज

India vs England 3rd: भारत और इंग्लैंड की टीमें तीसरे टी20 में निर्णायक टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 8, 2018 02:53 PM2018-07-08T14:53:02+5:302018-07-08T14:56:29+5:30

India vs England 3rd t20i Preview, India eye to win sixth consecutive t20 series | IND vs ENG: टीम इंडिया की नजरें लगातार छठी सीरीज जीत पर, तीसरे टी20 में इंग्लैंड से भिड़ंत आज

भारत vs इंग्लैंड तीसरा टी20

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 08 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें जब तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में रविवार को आमने-सामने होंगी तो उनकी नजरें जीत के साथ सीरीज जीतने पर होंगी। भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था जबकि इंग्लैंड ने दूसरा टी20 पांच विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 

भारतीय टीम अगस्त 2016 से नहीं हार ही कोई टी20 सीरीज

भारतीय टीम अगर ये मैच जीतती है तो ये उसकी लगातार छठी सीरीज जीत होगी। भारतीय टीम सितंबर 2017 के बाद से टी20 क्रिकेट में अजेय रही है। भारत एक मैच से ज्यादा की सीरीज में आखिरी बार अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज से हारा था। 

टीम इंडिया अब तक ब्रिस्टल में खेले गए अपने तीनों वनडे मैच जीती है, हालांकि ये उसका यहां पहला टी20 मैच होगा।  वहीं इंग्लैंड की टीम यहां हुए दोनों टी20 मैच हारी है और उसने आखिरी बार यहां सात साल पहले 2011 में टी20 मैच गंवाया था। 

पढ़ें: INDvENG: रोहित की नजरें नया इतिहास रचने पर, 14 रन बनाते ही अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत कभी नहीं हारा है तीन टी20 मैचों की सीरीज

टीम इंडिया अगर इस मैच को गंवाती है तो ये पहली बार होगा जब वह तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज गंवाएगी। भारत ने अब तक 7 बार तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है उसका जीत हार का रिकॉर्ड 7-0 का रहा है।

टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी की निगाहें वापसी पर

पहले टी20 में 5 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव दूसरे टी20 में काफी संघर्ष करते नजर आए थे। चहल भी एक विकेट लेने के बावजूद महंगे साबित हुए थे। पिछले एक साल के दौरान टीम इंडिया की जीत की सूत्रधार रही इस स्टार स्पिन जोड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करनी होगी। इंग्लैंड ने उनसे निपटने के लिए स्पिन बॉलिंग मशीन का सहारा लिया है। 

पढ़ें: INDvsENG 3rd T20: इंग्लैंड के हमले से कुलदीप-चहल की जोड़ी पर बढ़ा दबाव, सीरीज जीत के लिए रोचक हुई जंग

वहीं पहला मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी करने वाली इंग्लैंड की टीम में तीसरे मैच के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। स्टोक्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मैच नहीं खेल पाए थे।

मैच स्थान: काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

मैच का समय: भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से

तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जैक बॉल, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कूरन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, डेविड मलान, बेन स्टोक्स।

Open in app