Ind vs Eng: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 1974 के बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार, पढ़े रोचक रिकॉर्ड

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को दूसरी पारी में 130 रनों पर ऑल आउट कर पारी और 159 रनों से हरा दिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 13, 2018 2:52 PM

Open in App

नई दिल्ली, 13 अगस्त। इंग्लैंड ने लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को दूसरी पारी में 130 रनों पर ऑल आउट कर पारी और 159 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इससे पहले इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहली पारी में 107 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ मिली यह हार भारतीय टीम की 1974 के बाद सबसे बड़ी हार है।

- इंडिया के लिए यह तीसरी बार हुआ कि पहले दिन का खेल नहीं होने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय टीम को साल 1974 में बर्मिंघम में और साल 2002 में हैमिल्टन में हार मिली थी।

- साल 1974 के बाद लॉर्ड्स में भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले लॉर्ड्स मैदान पर अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम को पारी और 285 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। - विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 37 टेस्ट में पहली बार पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साल 2004 में भारतीय टीम को पारी से हार मिली थी।

- पाकिस्तान को साल 2010 में हराने के बाद इंग्लैंड के लिए यह पहला मौका है जब उसने लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच में एक पारी से मैच जीता हो।

- इस मैच में जेमस एंडरसन ने 36 साल की उम्र में इंडिया के खिलाफ पहले दिन में 5 विकेट झटके और ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी बने। इससे पहले ऐसा रिकॉड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी रे इलींगवर्थ थे। जिन्होंने ओवल में साल 1971 में 39 साल 76 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। - इंडिया का टॉप ऑर्डर (मुरली विजय, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा) केवल 36 रन ही बना पाया। इससे कम स्कोर साल 1996 में इंडिया के टॉप ऑर्डर (विक्रम राठौड़, डब्ल्यू वी रमन और सौरव गांगुली) ने सिर्फ 26 रन ही बनाए थे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडक्रिकेट रिकॉर्डविराट कोहलीटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या