IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में 15 हजार फैंस को स्टेडियम में मिलेगी एंट्री, इन बातों का रखना होगा ख्याल

13 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में फैंस को मैच देखने की इजाजत मिल चुकी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 9, 2021 13:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।चेन्नई में खेले जाएंगे पहले 2 टेस्ट।दूसरे मुकाबले में फैंस को स्टेडियम आने की इजाजत।

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का मजा फैंस खुद स्टेडियम जाकर उठा सकेंगे। कोरोना के बीच भारत में पहली क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच में लगभग सालभर बाद फैंस को स्टेडियम में एंट्री की अनुमति मिलेगी।

स्टेडियम में 15 हजार फैंस की एंट्री

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दूसरे टेस्ट मैच में 15 हजार दर्शकों को मैच देखने की इजाजत होगी। हालांकि अगर किसी दर्शक के अंदर कोविड19 के लक्षण नजर आएंगे, तो उसे स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएसीए) ने बताया, "भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को कुछ नियमों का पालन करते हुए मैच देखने की इजाजत होगी। स्टेडियम में आने वाले लोगों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा इसके अलावा मुंह और नाक को कवर करना जरूरी होगा। स्टेडियम में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।"

चेन्नई-अहमदाबाद में खेले जाएगी सीरीज

चेन्नई में 5-9 और 13-17 फरवरी के बीच पहले 2 टेस्ट खेले जाने हैं, जिसके बाद सीरीज के अंतिम दो मुकाबले 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेले जाएंगे। यह शृंखला जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही है, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या