IND vs ENG, 2nd Test: अक्षर पटेल का डेब्यू टेस्ट मैच में कारनामा, इस फेहरिस्त में बना ली जगह

अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 शिकार किए, जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज 164 रन पर समेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 16, 2021 12:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से रौंदा।टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में की 1-1 से बराबरी।अक्षर पटेल बने डेब्यू टेस्ट की एक पारी में 5 शिकार करने वाले छठे भारतीय स्पिनर।

India vs England, 2nd Test: भारत ने मंगलवार को इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 317 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला में बराबर की। इंग्लैंड की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने पांच, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।

अक्षर पटेल ने इस लिस्ट में बनाई जगह

अक्षर पटेल ने पहली पारी में 2, जबकि दूसरी इनिंग में 5 शिकार किए। इसी के साथ पटेल डेब्यू टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे अधिक शिकार करने वाले छठे भारतीय स्पिनर बन गए।

नरेंद्र हिरवानी के नाम अनूठा रिकॉर्ड

बता दें कि नरेंद्र हिरवानी एकमात्र भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में ऐसा कारनामा किया है। उन्होंने 1987/88 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में पहली पारी के दौरान 61 रन देकर 8, जबकि दूसरी पारी में 75 रन देकर 8 शिकार किए थे। 

डेब्यू टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले भारतीय स्पिनर- 

5/64 वमन कुमार बनाम पाकिस्तान, दिल्ली 1960/616/103 दिलीप दोषी बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 1979/808/61 और 8/75 नरेंद्र हिरवानी बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई 1987/885/71 अमित मिश्रा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/096/47 रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011/125/60 अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21

अहमदाबाद में खेले जाएंगे शेष 2 टेस्ट

टीम इंडिया ने 4 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। शृंखला का शुरुआती मुकाबला मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से अपने नाम किया था। अब शेष 2 मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाने हैं।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोईन अलीरोहित शर्माऋषभ पंतरविचंद्रन अश्विनचेतेश्वर पुजाराचेन्नईअक्सर पटेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या