India vs England, 2nd ODI 2025: दूसरे मैच में कोहली अंदर और यशस्वी जायसवाल बाहर?, सितांशु कोटक ने कहा- रोहित शर्मा की लंबे समय से खराब फॉर्म चिंता की बात नहीं

India vs England, 2nd ODI 2025: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2025 20:22 IST2025-02-08T20:21:20+5:302025-02-08T20:22:31+5:30

India vs England, 2nd ODI 2025 live virat Kohli return second match Sitanshu Kotak said Rohit Sharma poor form long time nothing worry about | India vs England, 2nd ODI 2025: दूसरे मैच में कोहली अंदर और यशस्वी जायसवाल बाहर?, सितांशु कोटक ने कहा- रोहित शर्मा की लंबे समय से खराब फॉर्म चिंता की बात नहीं

file photo

Highlightsचार विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।कप्तान रोहित शर्मा की लंबे समय से खराब फॉर्म चिंता की बात नहीं है।

India vs England, 2nd ODI 2025: भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शनिवार को पुष्टि की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट हैं तथा कप्तान रोहित शर्मा की लंबे समय से खराब फॉर्म चिंता की बात नहीं है। कोहली दाएं घुटने में दर्द के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। भारत ने नागपुर में श्रृंखला का पहला मैच जीता था जिसमें मेजबान टीम ने चार विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।

कोटक ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा।

मैच के बाद अय्यर ने खुलासा किया था कि कोहली के चोटिल होने के बाद उन्हें शामिल करने का फैसला तुरंत लिया गया था। कोहली अब फिट हैं तो देखना होगा कि टीम से कौन बाहर होगा। टीम चयन पर कोटक ने स्वीकार किया कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। ’’

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कहा कि यह महज एक ‘खराब दौर’ है। अपनी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे रोहित पहले वनडे में सात गेंद पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। सभी प्रारूपों में अपनी पिछली 16 पारियों में रोहित ने 10.37 के औसत से सिर्फ 166 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। कोटक ने कहा, ‘‘मुझे व्यक्तिगत रूप से उनकी फॉर्म में कोई समस्या नहीं दिखती।

अपने पिछले तीन वनडे मैचों में रोहित ने 56, 64 और 35 रन बनाए हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उन मैचों में उनका औसत 50 से अधिक रहा है। हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसके नाम 31 वनडे शतक हैं। जब कोई लगातार रन बनाता है तो कोई यह सवाल नहीं करता कि वह कब विफल हो जाएगा। ’’

कोटक को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब हो सकता है, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में यह मुश्किल था और वह जल्दी आउट हो गए, लेकिन वनडे में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उनकी फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पर कोटक ने कहा, ‘‘पूरी टीम मजबूत दिख रही है। चाहे कोई प्रयोग हो या नहीं, नए खिलाड़ी अंतिम एकादश में में आएंगे या कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी बाहर रहेंगे। यह मुख्य कोच और कप्तान हैं जो चर्चा करेंगे और वे ही निर्णय लेंगे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कोई टिप्पणी कर सकता हू। ’’ मोहम्मद शमी की फिटनेस पर कोटक ने आश्वस्त किया कि तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट है। शमी ने 14 महीने की चोट के बाद पिछली टी20 श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।

यह पूछे जाने पर कि क्या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है उन्होंने दोहराया, ‘‘ यह फैसला मुख्य कोच और कप्तान पर निर्भर करता है। ’’ जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें स्कैन के नतीजों के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यह फिजियो को पता होगा। ’’

Open in app