IND vs BAN: अजिंक्य रहाणे को वनडे में वापसी की उम्मीद, इस तरह मिल सकता है मौका

India vs Bangladesh: अजिंक्य रहाणे 61 टेस्ट की 103 पारियों में 11 बार नाबाद रहते 3975 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक, 20 अर्धशतक जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 13, 2019 1:20 PM

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच 14-26 नवंबर के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, ऐसे में बांग्लादेश टेस्ट में कमर कस कर उतरेगा। 

टेस्ट श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे को टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है। इस बल्लेबाज को यकीन है कि अगर वह टेस्ट फॉर्मेट में लगातार रन बनाते रहे, तो वनडे टीम में भी वापसी कर सकते हैं।

रहाणे ने कहा, "मुझे बस टेस्ट में अच्छा करने की जरूरत है। मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सिर्फ अपने आप पर विश्वास करने और आत्मविश्वास रखने की बात है। मुझे वर्तमान में बने रहने से मदद करेगी। मैं अगर टेस्ट में रन कर सका, तो मैं निश्चित तौर पर वनडे में वापसी कर सकता हूं।"

प्रदर्शन पर एक नजर: अजिंक्य रहाणे 61 टेस्ट की 103 पारियों में 11 बार नाबाद रहते 3975 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक, 20 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 90 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए रहाणे 2962 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रहाणे 3 सेंचुरी और 24 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 20 मुकाबलों में वह 1 अर्धशतक की मदद से 375 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशअजिंक्य रहाणेभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या