धोनी को पछाड़ विराट कोहली इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से भारत की सात मैचों में यह लगातार सातवीं जीत है। टीम इंडिया ने 2013 में धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीते थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 24, 2019 7:27 PM

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में पारी के अंतर से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लगातार छह टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से भारत की सात मैचों में यह लगातार सातवीं जीत है। टीम इंडिया ने 2013 में धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीते थे। वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने एंटिगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी और इस विजयी क्रम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लोदश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी कायम रखा है।

भारत की लगातार टेस्ट मैचों में जीत:

7* अगस्त 2019 - नवंबर 2019 6  फरवरी 2013 - नवंबर 20135  नवंबर 2016 - फरवरी 2017

टीम इंडिया ने लगातार 4 टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से जीत दर्ज की है। भारत ऐसा करने वाला क्रिकेट इतिहास में पहला देश बना है।

पिछले 4 टेस्ट में भारत की जीत:

बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे - पारी और 137 रनबनाम साउथ अफ्रीका, रांची - पारी और 202 रनबनाम बांग्लादेश, इंदौर - पारी और 130 रनबनाम बांग्लादेश, कोलकाता - पारी और 46 रन

विराट कोहली ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में एलन बॉर्डर (32) को अब पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस मामले में ग्रीम स्मिथ (53) नंबर-1 बने हुए हैं।

सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान:53 ग्रीम स्मिथ48 रिकी पोंटिंग41 स्टीव स्मिथ36 क्लाइव लॉयड33 विराट कोहली32 एलन बॉर्डर

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोमिनुल हकडे नाइट टेस्टएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या