नए खिलाड़ियों को लेकर रोहित शर्मा का बयान, टी20 फॉर्मेट में आजमाना खराब नहीं

भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टी20 श्रृंखला जीती थी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया और दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला ड्रॉ रही। 

By भाषा | Published: November 6, 2019 05:41 PM2019-11-06T17:41:55+5:302019-11-06T17:41:55+5:30

India vs Bangladesh | T20 Format is One to Try Out Emerging Players: Rohit | नए खिलाड़ियों को लेकर रोहित शर्मा का बयान, टी20 फॉर्मेट में आजमाना खराब नहीं

नए खिलाड़ियों को लेकर रोहित शर्मा का बयान, टी20 फॉर्मेट में आजमाना खराब नहीं

googleNewsNext

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि टी20 क्रिकेट में उदीयमान खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है जिसके बाद वे वनडे और टेस्ट खेल सकते हैं। भारत को वनडे और टेस्ट की तुलना में टी20 में कम सफलता मिली है। भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टी20 श्रृंखला जीती थी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया और दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला ड्रॉ रही। 

रोहित ने कहा, ‘‘हम इस प्रारूप में कई खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं। दूसरे प्रारूपों में हमारी पूरी टीम खेल रही है लिहाजा इसमें उदीयमान खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रारूप में नये खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है और ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। हमने देखा है कि इस प्रारूप से निकलकर कई खिलाड़ियों ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी पूरी मजबूत रहे। यही वजह है कि कई नये खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं। इसके मायने यह नहीं है कि हम मैच जीतना नहीं चाहते। हमें जीतना है लेकिन इन खिलाड़ियों को भी अनुभव मिलेगा।’’

Open in app