ICC World Cup 2019, IND vs BAN, Highlights: बांग्लादेश को 28 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ICC World Cup 2019, IND vs BAN: रोहित शर्मा-केएल राहुल ने शुरुआती विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित 92 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 2, 2019 23:17 IST2019-07-02T13:10:17+5:302019-07-02T23:17:51+5:30

India vs Bangladesh Online Live Score Update IND vs BAN match full scored, IND vs BAN match live commentary, Match Highlights, Live BLog in Hindi | ICC World Cup 2019, IND vs BAN, Highlights: बांग्लादेश को 28 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ICC World Cup 2019, IND vs BAN, Highlights: बांग्लादेश को 28 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत-बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 40वां मैच खेला गया, जिसमें 28 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइल में पहुंच गई। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन पर ही सिमट गई।

पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा-केएल राहुल ने शुरुआती विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित 92 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल ने 92 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। 

पारी के 33वें ओवर में मुस्तफिजुर ने कप्तान विराट कोहली (26) और हार्दिक पंड्या (0) को आउट कर टीम इंडिया की रफ्तार थाम दी। यहां से भारत लगातार अपने विकेट खोते गया। हालांकि ऋषभ पंत ने 48, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रन बना टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन, रूबेल हुसैन और सौम्य सरकार को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश को तमीम इकबाल (22) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सौम्य सरकार ने 33 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन ने मुस्तफिजुर रहीम (24) के साथ 47 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश को जब छठा झटका लगा, तो टीम 179 रन की बना सकी थी। शाकिब 74 गेंदों में 66 रन ही टीम के खाते में जोड़ सके।

यहां से शब्बीर रहमान (36) ने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर कुछ देर तक पारी को थामने की कोशिश की। शब्बीर 38 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। बांग्लादेश 2 ओवर रहते ही ऑलआउट हो गया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोसद्देक हुसैन, शब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

02 Jul, 19 : 11:05 PM

टीम इंडिया सेमीफाइनल में

बांग्लादेश को 28 रन से हरा भारत सेमीफाइनल में पहुंचा। बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर को बोल्ड किया।

02 Jul, 19 : 11:00 PM

जीत से एक विकेट दूर भारत

जसप्रीत बुमराह ने 47.5 ओवर में यॉर्कर गेंद पर रूबेल हुसैन को बोल्ड किया। इसी के साथ बांग्लादेश को 9वां झटका। भारत से जीत से महज 1 कदम दूर। BAN 286/9

02 Jul, 19 : 10:18 PM

10 ओवर शेष

बांग्लादेश ने 40 ओवर के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। सैफुद्दीन 19, जबकि शब्बीर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश को 60 गेंदों में 90 रन की दरकार।

02 Jul, 19 : 09:50 PM

भारत को छठी सफलता

भारतीय टीम को छठी सफलता हाथ लगी। शाकिब अल हसन 66 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके  हैं। टीम इंडिया यहां से जीत की ओर बढ़ चुकी है।

02 Jul, 19 : 09:28 PM

हार्दिक पंड्या को दूसरी सफलता

हार्दिक पंड्या ने 29.4 ओवर में अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की। लिटन दास आउट। बांग्लादेश को शाकिब से काफी उम्मीदें हैं। BAN 162/4

02 Jul, 19 : 09:22 PM

शाकिब का अर्धशतक

शाकिब अल हसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर के दौरान शाकिब रन आउट होने से भी बचे। भारत को इनका विकेट जल्द झटकना होगा। BAN 152/3 (28.4)

02 Jul, 19 : 08:58 PM

भारत को तीसरी सफलता

टीम इंडिया को 23वें ओवर में तीसरी सफलता हाथ लग चुकी है। युजवेंद्र चहल की गेंद पर मुस्तफिजुर रहीम आउट। लिटन दास मैदान पर आ चुके हैं। BAN 121/3 (23)

02 Jul, 19 : 08:33 PM

भारत को दूसरी सफलता

हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई। सौम्य सरकार 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। BAN 75-2

02 Jul, 19 : 08:13 PM

भारत ने गंवाया रिव्यू

11वें ओवर में भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। शमी ने सौम्य सरकार के खिलाफ LBW की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने नकारा। रिव्यू के बाद भी सरकार सेफ। BAN 53/1 (12.0)

02 Jul, 19 : 07:57 PM

शमी ने दिलाई पहली सफलता

मोहम्मद शमी ने 9.3 ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। ये विश्व कप में मोहम्मद शमी की चौथी सफलता रही। तमीम 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। BAN 39/1

02 Jul, 19 : 07:51 PM

मोहम्मद शमी को सौंपी गई गेंद

मोहम्मद शमी को गेंद सौंप दी गई है। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर सरकार ने दो रने के लिए दौड़ लगाई। पांचवीं गेंद पर चौका। इस ओवर से कुल 6 रन। BAN 34/0 (8.0)

02 Jul, 19 : 07:37 PM

भारत की शानदार गेंदबाजी

बांग्लादेश की टीम 5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के सिर्फ 18 ही रन बना सकी है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश को रन गति में जल्द इजाफा करना होगा।

02 Jul, 19 : 07:22 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा बांग्लादेश

बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल और सौम्य सरकार बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार की चौथी बॉल पर तमीम ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। BAN 1/0 (1.0)

02 Jul, 19 : 06:52 PM

भारत ने बनाए 314 रन

भारत ने 9 विकेट के नुकसान में 314 रन बनाए हैं। 

02 Jul, 19 : 06:37 PM

बांग्लादेश को छठी सफलता

47.2 ओवर में भारत को छठी सफलता हाथ लगी। कार्तिक 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भुवनेश्वर कुमार नए बल्लेबाज। IND 300/6 (48.0)

02 Jul, 19 : 06:18 PM

अर्धशतक से चूके पंत

ऋषभ पंत अपने अर्धशतक से महज 2 रन से चूके। शाकिब को इस मैच में पहली सफलता। धोनी से फैंस को उम्मीदें। IND 277/5 (44.1)

02 Jul, 19 : 05:50 PM

मुस्तफिजुर ने कराई बांग्लादेश की वापसी

कप्तान विराट कोहली लंबा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री के पास कैच आउट। कोहली 27 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या आ चुके हैं। चौथी गेंद पर पंड्या भी आउट। IND 237/4 (39)

02 Jul, 19 : 05:34 PM

रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में विश्व कप-2019 के 40वें मैच में रोहित शर्मा विश्व कप के एक एडिशन में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में इस टूर्नामेंट का अपना चौथा शतक जड़कर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जानिए उन्होंने कौन-कौन से नए कीर्तिमान रचे हैं...

02 Jul, 19 : 05:26 PM

भारत को दूसरा झटका

टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका लगा। उनके स्थान पर पंत आ चुके हैं। राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। IND 203/2 (33.5)

02 Jul, 19 : 05:03 PM

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट का चौथा शतक अपने नाम कर लिया है। रोहित का ये शतक 90 गेंदों में पूरा हुआ हैं। अगले ही ओवर में रोहित कैच आउट। रोहित 104 रन बनाकर आउट। IND 180/1 (29.2)

02 Jul, 19 : 04:41 PM

भारत के 150 रन पूरे

टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो चुके हैं। रोहित शर्मा फिलहाल शतक की ओर हैं। ये उनका इस टूर्नामेंंट में चौथा शतक हो सकता है। IND 155/0 (23.3)

02 Jul, 19 : 04:25 PM

20 ओवर पूरे

भारत ने 20 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 122 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश पहली सफलता की तलाश में। 

02 Jul, 19 : 04:16 PM

रोहित-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। राहुल फिफ्टी के बेहद करीब हैं।

02 Jul, 19 : 04:02 PM

रोहित का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत की स्थिति इस वक्त बेहद मजबूत नजर आ रही है। IND 84/0 (14.3)

02 Jul, 19 : 03:56 PM

शाकिब की कसी हुई गेंदबाजी

शाकिब अल हसन अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर राहुल ने सिंगल लिया। अगली शेष बॉल डॉट। IND 74/0 (13.0)

02 Jul, 19 : 03:46 PM

पहले 10 ओवर समाप्त

बांग्लादेश पहले 10 ओवर में तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लग सकी है। मुर्तजा ने 2 ओवर में 10 की इकॉनमी से अब तक 20 रन लुटाए हैं। IND 69/0 (10.0)

02 Jul, 19 : 03:31 PM

रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी

भारत ने 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 23, जबकि केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत 5.14 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

02 Jul, 19 : 03:15 PM

मुस्तफिजुर को सौंपी गई गेंदबाजी

मुस्तफिजुर को गेंदबाजी सौंप दी गई है। पहली गेंद पर राहुल ने सिंगल निकाला। अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। पांचवीं गेंद पर रोहित ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। इस ओवर से कुल 2 रन। IND 14/0 (3.0)

02 Jul, 19 : 03:05 PM

मैच शुरू

मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद मुर्तजा के हाथों में। दूसरी बॉल पर सिंगल के साथ राहुल ने टीम का खाता खोला। अगली डिलीवरी वाइड। तीसरी बॉल पर छक्के के साथ रोहित ने अपना खाता खोला। IND 10/0 (1.0) 

02 Jul, 19 : 02:42 PM

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोसद्देक हुसैन, शब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

02 Jul, 19 : 02:36 PM

भारतीय टीम

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

02 Jul, 19 : 02:34 PM

भारत ने जीता टॉस

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। भुवनेश्वर कुमार की वापसी इस मैच में हो रही है।

02 Jul, 19 : 01:13 PM

भारत Vs बांग्लादेश: वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में 35 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश को 29 मुकाबलों में हराया है, जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच रद्द हुआ है।

02 Jul, 19 : 01:11 PM

भारत Vs बांग्लादेश: आईसीसी वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश की की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन बार आमने-सामने आई हैं। इन मुकाबलों में तीन बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि एक बार बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है। बांग्लादेश ने साल 2007 के वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था।

02 Jul, 19 : 01:10 PM

वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं और पांच मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में हार मिली है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। टीम इंडिया के 11 अंक हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक अंक की जरूरत है। वहीं बांग्लादेश टीम 7 मैचों में सिर्फ तीन में जीत हासिल की है और तीन में हार मिली है, जबकि एक मैच रद्द हुआ है। बांग्लादेश के 7 अंक है और टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है।

02 Jul, 19 : 01:09 PM

हार से बढ़ जाएगी टीम इंडिया की मुश्किल

भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है, लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हाल हो जाएगा। 

02 Jul, 19 : 01:08 PM

भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला

आईसीसी विश्व कप-2019 के 40वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।

Open in app