IND vs BAN, Emerging Cup: सौम्य सरकार ने ठोका अर्धशतक, बांग्लादेश ने भारत को दी 6 विकेट से मात

By भाषा | Published: November 17, 2019 9:45 AM

Open in App

बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम को जहां टेस्ट क्रिकेट में भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं इसकी जूनियर टीम ने शनिवर को एसीसी एमर्जिंग टीम कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को छह विकेट से शिकस्त दी।

अरमान जाफर की मदद से भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 50 ओवर में 246 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार के 68 गेंद में 73 रन और कप्तान नाजमुल हुसैन शांतो के 88 गेंद में 94 रन की मदद से जीत हासिल की।

सौम्य सरकार हाल में भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में सीनियर टीम के लिये खेले थे। नाजमुल भी सीनियर टीम के लिये खेल चुके हैं और 20 साल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम भी अंतिम एकादश का हिस्सा रहे जिन्होंने रविववार को नागपुर में भारत के खिलाफ 81 रन की पारी खेली थी।

बता दें कि भारत का कोई भी एमर्जिंग खिलाड़ी सीनियर टीम में नहीं खेला है। भारत ने इससे पहले नेपाल पर जीत हासिल की थी और यह टूर्नामेंट में उसकी पहली हार है। बांग्लादेश ने अपने दोनों मैच जीत लिये हैं।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमसौम्य सरकार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या