IND vs BAN, 3rd T20: जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल, बारिश डालेगी मैच में खलल?

India vs Bangladesh, 3rd T20I:

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 09, 2019 11:59 AM

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच 10 नवंबर को नागपुर में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला जीतने उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली में खेला गया था, जहां वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बना हुआ था। आलम ये था कि मैच रद्द तक करने की मांग उठी, लेकिन खिलाड़ियों ने खराब वातावरण में मुकाबले को पूरा किया।

दूसरे टी20 मैच से पहले राजकोट में बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन मुकाबले के दौरान मौसम साफ बना रहा। अब फैंस तीसरे और निर्णायक मैच के दौरान मौसम की जानकारी को लेकर काफी उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि 10 नवंबर को नागपुर में बारिश की बिल्कुल भी आशंका नहीं है। यहां रविवार को न्यूतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन में अच्छी-खासी धूप खिली रहेगी।

कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच हुई शतकीय साझेदारी से भारत ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत ने 4.2 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशबांग्लादेश क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मानागपुरमौसम रिपोर्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या