IND vs BAN: दीपक चाहर नहीं हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

India vs Bangladesh, 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से शिकस्त दी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 11, 2019 1:31 PM

Open in App

भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हैट-ट्रिक झटकी। इस दौरान चाहर ने 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके साथ ही दीपक चाहर को लेकर फैंस को ये गलफहमी भी हो गई कि वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं।

आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल इस फॉर्मेट में ये कारनाम करने वाला भारतीय कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है, जिनका नाम है एकता बिष्ट। लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट ने सात साल पहले टी20 विश्व कप-2012 के प्लेऑफ मैच में श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था।

भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। पहले मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ही सिमट गई।

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद नईम ने बनाए। नईम ने 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा, मोहम्मद मिथुन ने 27 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए दीपक चहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए। इसी के साथ वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। चहर के अलावा, शिवम दुबे ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।

हैट-ट्रिक लेने वाले भारतीय (पुरुष):Tests: हरभजन सिंह, इरफान पठान।ODIs: चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।T20Is: दीपक चाहर

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डरोहित शर्मादीपक चाहर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या