IND vs BAN: कोहली-रहाणे की जोड़ी का कमाल, इस मामले में बने नंबर-1

ये जोड़ी पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद युसुफ, भारत के ही सौरभ गांगुली और सचिन तेंदलुकर, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और थिलान समारावीरा से आगे निकल गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 20:08 IST2019-11-23T20:08:55+5:302019-11-23T20:08:55+5:30

India vs Bangladesh, 2nd Test: Virat Kohli-Ajinkya Rahane become second-leading pair to score most runs for 4th wicket in Tests | IND vs BAN: कोहली-रहाणे की जोड़ी का कमाल, इस मामले में बने नंबर-1

IND vs BAN: कोहली-रहाणे की जोड़ी का कमाल, इस मामले में बने नंबर-1

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने कोलकाता में एक और कारनामा कर दिखाया है। मैच के दूसरे दिन इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ यह दोनों टेस्ट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली नंंबर-1 भारतीय जोड़ी बन गई है।

ये जोड़ी पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद युसुफ, भारत के ही सौरभ गांगुली और सचिन तेंदलुकर, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और थिलान समारावीरा से आगे निकल गए हैं।

कोहली और रहाणे अब सिर्फ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनिस खान से पीछे हैं। इन दोनों ने 42 पारियों में 2763 रन बनाए हैं। इंजमाम-युसुफ ने 50 पारियों में 2677 रन, गांगुली और तेंदुलकर ने 44 पारियों में 2695 रन, जयावर्धने और समारावीरा ने 46 पारियों में 2710 रन बनाए हैं।

Open in app