IND vs BAN, 2nd T20: राजकोट में रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, कोई अन्य भारतीय ना कर सका ऐसा

India vs Bangladesh, 2nd T20: रोहित इस प्रारूप में 2452 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं और नियमित कप्तान विराट कोहली इस सूची में कुल 2450 रन से दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

By भाषा | Published: November 06, 2019 6:36 PM

Open in App

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा जब गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम कराने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जायेंगे।

पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 टी20 मैच) ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो विश्व क्रिकेट में 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। रोहित इस प्रारूप में 2452 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं और नियमित कप्तान विराट कोहली इस सूची में कुल 2450 रन से दूसरे नंबर पर काबिज हैं। रोहित ने 136.67 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाये हैं जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित ने दिल्ली में इस उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘2007 के बाद से यह लंबी यात्रा रही है जब मैंने टी20 विश्व कप में अपना पदार्पण किया था। पिछले 12 वर्षों में विशेषकर इस प्रारूप में काफी उतार चढ़ाव हुआ है। इसने मुझे आगे बढ़ने में कई सबक भी सिखाये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप युवा खिलाड़ी के तौर पर टीम में आते हो तो आप चीजों को सीखने की कोशिश करते हो। फिर कुछ उतार चढ़ाव के बाद मैं मजबूत खिलाड़ी बन गया और तब मैंने अपने खेल केा अच्छी तरह समझना शुरू किया। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं बात कर सकता हूं। यह अच्छी यात्रा रही, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा और सहेजकर रखूंगा।’’ वहीं बांग्लादेश के महमुदुल्लाह रियाद भी राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के करीब हैं। अगर वह दो और छक्के जड़ देंगे तो वह इस प्रारूप में 50 छक्के लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन जायेंगे।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमबीसीसीआईटीम इंडियारोहित शर्माखलील अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या