IND vs BAN, 1st T20I: विराट कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 03, 2019 7:18 PM

Open in App

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेल जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। मेजबान टीम की ओर शिवम दुबे अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट में पर्दापण करेंगे। मेहमान टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन नहीं हैं। मैच-फिक्सिंग मामले में उन पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया है।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड: रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली (2450) को पछाड़ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित ने इस मुकाबले में 5 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले:

2452 रन- रोहित शर्मा2450 रन- विराट कोहली2326 रन- मार्टिन गप्टिल2263 रन- शोएब मलिक2140 रन- ब्रैंडन मैक्कलम

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमरोहित शर्मादिल्लीविराट कोहलीमार्टिन गप्टिलशोएब मलिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या