IND vs BAN, 1st T20I: मुकाबले को लेकर तैयार दिल्ली, स्टेडियम के आस-पास युद्धस्तर पर किया जा रहा ये काम

IND vs BAN, 1st T20I: दिल्ली का वातावरण इस वक्त धूल और जहरीले धुएं से पड़ा है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस के लिए मैदान पर आए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 02, 2019 1:05 PM

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 3 नवंबर को पहला टी20 मैच खेला जाना है, लेकिन यहां वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बनी हुई है। दिल्ली में इस वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 के आस-पास है, जो बेहद खतरनाक है।

दिल्ली का वातावरण इस वक्त धूल और जहरीले धुएं की चपेट में  है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस के लिए मैदान पर आए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पर चिंता जताते हुए हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसे 'आपातकाल' बताया।

अब दिल्ली सरकार स्टेडियम के आस-पास पानी का छिड़काव करवा रही है, जिसके लिए अतिरिक्त टैंकर मंगवाए गए हैं। 

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमक्रिकेट ग्राउंडआईसीसीबीसीसीआईटी20दिल्ली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या