IND Vs AUS: मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर बढ़ा विवाद, जहीर खान ने बताया गलत

जहीर खान ने हालांकि मुरली विजय को एक बार फिर मौका दिये जाने की चयनकर्ताओं के फैसले की सराहना की।

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2018 6:55 PM

Open in App

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल को नहीं चुने जाने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के सवाल उठाने के बाद अब जहीर खान ने भी मयंक को मौका नहीं दिये जाने को गलत बताया है। घरेलू क्रिकेट में हाल में अपनी शानदार छाप छोड़ने वाले मयंक को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था।

हालांकि, उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों मैचों में मौका नहीं मिला। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया। इसके बदले उन्हें न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया-ए के लिए चुना गया। 

वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार जहीर ने मयंक को नहीं चुने जाने को अनुचित बताते हुए कहा, 'टीम का सदस्य रहे मयंक अग्रवाल के लिहाज से ये सही नहीं है। अगर आप एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के हिस्सा हैं, तो प्लेइंग-11 में आपको मौका मिलता है। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन इसका फर्क नहीं पड़ना चाहिए। लेकिन अगर टीम का हिस्सा रहते हुए भी आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिले तो इससे निपटना काफी मुश्किल है। ठीक मयंक अग्रवार की तरह जो आज बैठे सोच रहे हैं कि 'मैंने क्या गलत किया'? क्या मैंने ठीक से ड्रिक नहीं परोसा? उन्होंने जरूर हर संभव प्रयास किया होगा।' 

हालांकि, जहीर ने मुरली विजय को एक बार फिर मौका दिये जाने की चयनकर्ताओं के फैसले की सराहना की। जहीर ने कहा, 'सच ये है कि उनके (मयंक) इस टीम में नहीं होने से वे काफी निराश हैं लेकिन विजय को लाना सही है- वे ऐसे क्लासिक ओपनर हैं जो ऑस्ट्रेलिया में काफी उपयोगी साबित होंगे।'

इससे पहले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने चयनकर्ताओं के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कह चुके हैं, 'मैं इसे उनसे जोड़ सकता हूं। उनकी कोई गलती नहीं है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रन बना रहे हैं। उन्होंने अपनी जगह बनाई, एक भी मैच नहीं खेला और अब टीम से बाहर हैं। मैं चयनकर्ताओं से पूछना चाहूंगा कि प्रक्रिया क्या है? क्या ये सिर्फ उन्हें (मयंक अग्रवाल) इस बात की तसल्ली देना थी कि उन्हें टीम में चुन लिया गया है। वे यहां पर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।' 

बता दें कि शुक्रवार देर शाम बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें मुरली विजय की वापसी हुई है जो इंग्लैंड में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। हालांकि, शिखर धवन को बाहर रखा गया जबकि पृथ्वी शॉ और केएल राहुल टीम में हैं। शॉ ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शतक लगाकर शानदार टेस्ट डेब्यू किया था।

टॅग्स :मयंक अग्रवालजहीर खानमुरली विजयबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या