IND vs AUS: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीती है। इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 7, 2020 15:35 IST2020-12-07T15:27:06+5:302020-12-07T15:35:22+5:30

India vs Australia: Virat Kohli sets new India captaincy records after T20I series win in Australia | IND vs AUS: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से लीड बना ली है।

Highlightsभारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर किया कब्जा।विराट कोहली बने SENA देशों में टी20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में जीत दिला चुके कोहली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। कोहली दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में टी20 शृंखला जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

साल 2018 में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड, 2020 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत

विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती थी। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में 5-0 से और अब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट जीतने वाले विश्व के दूसरे कप्तान

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में तीनों प्रारूपों में जीत हासिल करने वाले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के बाद दूसरे कप्तान बने हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 के दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज जीती थी। विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान हैं जिन्होंने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट की सीरीज जीती है।

लगातार 5 अलग-अलग देशों को सीरीज हराने वाला पहला देश

इस जीत के साथ भारत 5 अलग-अलग देशों को लगातार टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हराने वाली पहला देश बन गया है। टीम इंडिया ने अगस्त 2019 से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।

भारत ने लिया वनडे सीरीज का बदला

भारत ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की। मेहमान टीम ने इस तरह वनडे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया।   

भारतीय टीम ने घरेलू टीम द्वारा बनाये गये 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में शुरुआती टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी। उसने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

Open in app