IND Vs AUS: कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद कहा- 'हम यहां नहीं रुकने वाले'

विराट कोहली ने मेलबर्न में जीत का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाजों को दिया और खासकर जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की।

By विनीत कुमार | Published: December 30, 2018 10:17 AM2018-12-30T10:17:51+5:302018-12-30T10:17:51+5:30

india vs australia virat kohli after melbourne win says we are not going to stop here | IND Vs AUS: कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद कहा- 'हम यहां नहीं रुकने वाले'

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न में जीत के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगेकोहली ने भारतीय तेज गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

ऑस्ट्रेलिया पर मेलबर्न टेस्ट में मिली 137 रनों की शानदार जीत के बाद कहा टीम अभी रुकने वाली नहीं है और सिडनी में और आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। कोहली ने कहा कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है और टीम मिले मौके को भुनाते हुए आखिरी टेस्ट भी जीतना चाहती है। कोहली के अनुसार टीम इंडिया अभी संतुष्ट नहीं होने वाली है और सभी खिलाड़ी आखिरी मैच के लिए तैयार हैं।

भारत ने मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम पांचवें दिन 261 रनों पर सिमट गई। यह पहली बार है जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। साथ ही भारत की यह 150वीं टेस्ट जीत भी है और ऐसा करने वाली यह दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है।

कोहली ने जीत का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाजों को दिया। कोहली ने कहा, 'इसका श्रेय हमारे तेज गेंदबाजों को जाता है खासकर बुमराह को, वह शानदार रहे। वह अनलकी थे कि पर्थ में विकेट हासिल नहीं कर सके। उसके बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें अपना धैर्य बनाये रखने को कहा और यहां मेलबर्न में आकर आखिरकार उन्होंने हमारी जीत में अहम भूमिका निभाई।'

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल 9 विकेट झटके। इसी साल टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। बुमराह ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिये और मैन ऑफ द मैच चुने गये।

भारत को पहली पारी में 292 रनों की बढ़त मिली थी। ऐसे में फॉलोऑन का मौका होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को नहीं खिलाने पर कोहली ने कहा, 'अच्छा हुआ मैंने कोई कमेंट नहीं पढ़ा। जो हम ड्रेसिंग रूम में तय करते हैं वहीं अहम होता है। हम काफी पहले से इस बारे में साफ थे कि हमें इस पिच पर तीसरी पारी में बैटिंग करना चाहते हैं क्योंकि पिच लगातार खराब हो रही थी। हमें मालूम था कि पिच पर गेंदबाजों को लिए काफी कुछ है और 400 के करीब का लक्ष्य पाना मुश्किल होगा।'

मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा वह शानदार रहे और गजब की योग्यता दिखाई। साथ ही कोहली ने चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की। पुजारा ने पहली पारी में 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, मयंक ने 76 और 42 रन बनाये

 

Open in app