IND vs AUS: टिम पेन ने की ऋषभ पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश, 'मैं पत्नी को मूवी ले जाऊंगा, बच्चों का ध्यान रखोगे', वीडियो वायरल

Paint to Pant: मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने मजेदार अंदाज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 29, 2018 09:11 AM2018-12-29T09:11:48+5:302018-12-29T09:11:48+5:30

India vs Australia: Tim Paine Tries to distract Rishabh Pant, video goes viral | IND vs AUS: टिम पेन ने की ऋषभ पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश, 'मैं पत्नी को मूवी ले जाऊंगा, बच्चों का ध्यान रखोगे', वीडियो वायरल

टिम पेन ने की मजेदार अंदाज में पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश (Twitter)

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग का खेल जारी है। मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन विकेट के पीछे से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहे। 

खासतौर पर पेन द्वारा मैच के तीसरे दिन पंत की बैटिंग के दौरान उनका ध्यान भटकाने की कोशिश में किए गए कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पेन पंत को ये याद दिलाना नहीं भूले कि वनडे टीम में एमएस धोनी वापस आ गए हैं। 

पेन पंत को बिग बैश लीग में खेलने और उनके बच्चों का ख्याल रखने की सलाह देते हैं। पेन पंत का ध्यान भटकाने के लिए विकेट के पीछे से साथी खिलाड़ियों से कहते नजर आए, पता है, एमएस वनडे टीम में वापस आ गए हैं। इस व्यक्ति (पंत) को (होबार्ट) हरिकेंस में शामिल हो जाना चाहिए। उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। इससे तुम्हारा ऑस्ट्रेलियाई हॉलीडे बढ़ जाएगा, होबार्ट खूबसूरत शहर भी है...इसे एक वाटरफ्रेंट अपार्टमेंट दिला दो। इसे डिनर पर ले जाओ? क्या तुम बच्चों की देखभाल करते हो? मैं अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जाऊंगा, तुम मेरे बच्चों की देखभाल करना।'


तीसरे दिन जब पंत बैटिंग के लिए उतरे थे तो भारत 44 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन उन्होंने पेन की बातों से बेपरवाह अपनी बैटिंग पर ध्यान दिया और तीसरे दिन नाबाद रहे। चौथे दिन शनिवार को पंत  33 रन बनाकर भारत के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए लेकिन उन्होंने आउट होने से पहले भारत को 398 रन ला लक्ष्य हासिल करने में मदद की। 

पंत के अलावा पेन इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी जुबानी जंग में उलझ चुके हैं। 

Open in app