Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बयान, 'जीतना और देशवासियों का सम्मान पाना अहम'

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनका लक्ष्य भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाना और सम्मान हासिल करना है

By भाषा | Updated: December 5, 2018 15:10 IST

Open in App

ऐडिलेड, 05 दिसंबर: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिये भारत को हराने जितना ही महत्वपूर्ण देशवासियों का सम्मान पाना है और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिये मैच जीतना और दिल जीतना एक दूसरे से अलग चुनौतियां नहीं है।  भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पहलुओं को पहचान लिया है जिनमें सुधार की जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'हम मैच भी जीतना चाहते हैं और दिल भी। हम जीतने के लिये ही खेलते हैं और हमने समझ लिया है कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। देशवासियों से सम्मान पाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि जीतना।' 

उन्होंने कहा, 'मैंने अभी रिकी पॉन्टिंग से बात की और हमने पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों का जिक्र किया। उनकी जमात में खुद को शामिल करना काफी चुनौतीपूर्ण है।' 

पेन ने कहा, 'मैं इसे सरल रखना चाहता हूं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना गर्व की बात है लेकिन मैं इससे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहता।' 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इस बारे में पेन ने कहा, 'जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की वापसी अच्छी बात है। ऑस्ट्रेलिया में खेलने का तरीका यूएई से एकदम अलग होगा। हम खेल में बहुत बदलाव नहीं करेंगे। रणनीति थोड़ी अलग होगी।' 

उपकप्तान और हरफनमौला मिशेल मार्श खराब फॉर्म की वजह से टीम में नहीं है और उन्हें शेफील्ड शील्ड खेलने के लिये छोड़ दिया जायेगा। पेन ने कहा, 'हम सभी को पता है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। वह सीरीज में वापसी करेंगे और हम उन्हें शेफील्ड शील्ड भेज रहे हैं ताकि उनका अभ्यास जारी रहे।' 

टॅग्स :टिम पेनभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या