Highlightsट्रेविस हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे।ट्रेविस हेड ने अभी तक 81 . 80 की औसत से 409 रन बना लिये हैं।भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिये भी नहीं आये थे।
India vs Australia Test Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया टीम को चौथे टेस्ट में दोहरा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड भी बाहर हो सकते हैं। हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है। हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे।
प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा ,‘मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जायेगी।’ हेड ने अभी तक 81 . 80 की औसत से 409 रन बना लिये हैं। वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिये भी नहीं आये थे।
जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे। हेड ने सीरीज में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया। उन्होंने कहा ,‘विकेट चुनौतीपूर्ण था। मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही। मैंने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा। स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा।’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पायेंगे। उन्हें टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है ।’’ तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा।
उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की। बाद में चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए हेजलवुड के स्कैन किए गए। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘वह काफी निराश हैं।’