Ind Vs Aus: शेन वॉर्न ने कही विराट कोहली के बारे में सबसे बड़ी बात, बताया धरती का सबसे महान खिलाड़ी

शेन वॉर्न ने मेलबर्न में ही अपने 700 टेस्ट विकेट भी पूरे किये थे। इस पर वॉर्न ने कहा, 'मुझे ये शहर पसंद है।'

By विनीत कुमार | Published: December 25, 2018 6:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली के कारण ये सीरीज हुई सबसे शानदार: शेन वॉर्नमेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है सीरीज का तीसरा टेस्ट

मेलबर्न में बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने विराट कोहली को ग्रह का सबसे महान खिलाड़ी बताया है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साथ ही साथ ही कहा कि ये बॉक्सिंग डे टेस्ट सबसे शानदार होने जा रहा है क्योंकि न केवल दुनिया की दो बेहतरीन टीमें सीरीज में इस समय 1-1 से बराबरी पर हैं बल्कि धरती के महान खिलाड़ी कोहली भी इसका हिस्सा हैं।

शेन वॉर्न ने फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो में कहा, 'जब आप बच्चे होते हैं तो मैदान पर कई सारे कमाल करना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ही भाग्यशाली होते हैं। यह शानदार अनुभव है, यह रोमांचक है और यहां जोश है। साल दर साल यह और अच्छा होता है। इस साल यह शानदार है। यह ऐसा इसलिए है क्योंकि टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। यह शानदार इसलिए भी साबित होने वाला है क्योंकि हम लंबे समय बाद एक शानदार सीरीज देख रहे हैं और यह कमाल इस खिलाड़ी विराट कोहली की वजह से है, जो ग्रह का सबसे महान खिलाड़ी है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन है जो एक अलग क्लास है। यानी  मुकाबला बराबरी का है।'

शेन वॉर्न के इस वीडियो को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। वॉर्न ने मेलबर्न में ही अपने 700 टेस्ट विकेट भी पूरे किये थे। इस पर वॉर्न ने कहा, 'मुझे ये शहर पसंद है। यह दुनिया के खेल की राजधानी है। हम यहां हर बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए आते हैं।'

बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में ऐडिलेड में भारत ने 31 रनों से जीत हासिल करते हुए शानदार आगाज किया था। हालांकि, पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में वापसी कर ली।

भारतीय कप्तान कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अपने बल्लेबाजों से अपील कर चुके है कि वे गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रयासों के समर्थन में योगदान दें। कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, 'यह बल्लेबाजों के लिए बेहद मेहत्वपूर्ण है कि वे जिम्मेदारी लें क्योंकि सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्यथा हम जो स्कोर बना रहे हैं उसके साथ गेंदबाज कुछ भी नहीं कर पाएंगे।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाशेन वॉर्नविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या