रोहित शर्मा के साथ इस खिलाड़ी की जंग देखना चाहते हैं डीन जोन्स, कह दी ये बात...

By भाषा | Published: January 12, 2020 04:01 PM2020-01-12T16:01:54+5:302020-01-12T16:01:54+5:30

India vs Australia: Rohit Sharma And David Warner Have "Vivacious Appetite" For Runs, Says Dean Jones | रोहित शर्मा के साथ इस खिलाड़ी की जंग देखना चाहते हैं डीन जोन्स, कह दी ये बात...

रोहित शर्मा के साथ इस खिलाड़ी की जंग देखना चाहते हैं डीन जोन्स, कह दी ये बात...

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने कहा है कि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर दोनों रनों के भूखे हैं और वह तीन मैचों की आगामी श्रृंखला में हाल के समय के इन दो दिग्गज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सलामी बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने को बेताब हैं।

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपनी पिछली श्रृंखला में श्रीलंका को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-0 से शिकस्त दी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्वदेश में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। जोन्स ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘‘रोहित शर्मा और डेविड वार्नर मैदान के दोनों ओर अच्छा खेलते हैं। अगर आप मैदान के एक तरफ रन बनाना मुश्किल कर देते हो तो वे मैदान के दूसरी तरफ रन बनाने का तरीका ढूंढ लेते हैं।’’

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी फिट है और वे रन बनाने के लिए भूखे हैं। मैं देखना चाहता हूं कि इनमें से जंग कौन जीतेगा।’’ श्रृंखला की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में होगी। दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय राजकोट में 17 जनवरी जबकि तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेल जाएगा।

जोन्स ने आधुनिक क्रिकेट में 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज के होने के फायदे के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जब इस रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और आप गलती करते हैं तो आपके पास समय नहीं होता- आप बोल्ड हो जाते हो या एलबीडब्ल्यू और यही कारण है कि टीमें 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को रखना पसंद करती हैं।’’

Open in app