IND vs AUS: रवींद्र जडेजा को लेकर रवि शास्त्री का 'चौंकाने' वाला खुलासा, तीसरे टेस्ट को लेकर बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

Ravindra Jadeja: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट से पहले चौंकाने वाला खुलासा किया है, बढ़ी भारतीय टीम की टेंशन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 23, 2018 12:44 PM2018-12-23T12:44:59+5:302018-12-23T15:10:42+5:30

India vs Australia: Ravindra Jadeja is not fully fit, reveals coach Ravi Shastri | IND vs AUS: रवींद्र जडेजा को लेकर रवि शास्त्री का 'चौंकाने' वाला खुलासा, तीसरे टेस्ट को लेकर बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

रवि शास्त्री ने कहा है कि रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट नहीं हैं (BCCI)

googleNewsNext

पर्थ टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों को उतारने का निर्णय बुरी तरह गलत साबित होने के बाद आलोचकों के निशाने पर आई टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अपने बयान से एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। भारत ने अश्विन के अनफिट होने पर रवींद्र जडेजा को अंतिम-13 में चुनने के बावजूद पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में न उतारकर चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारे थे। लेकिन इसके उलट ऑस्ट्रेलिया अपने स्टार स्पिनर नाथन लायन के साथ उतरा और वही दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर साबित हुए, ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 146 रन से जीता था।

लेकिन अब कोच रवि शास्त्री ने जडेजा को पर्थ में न खिलाए जाने पर सफाई देते हुए नया बखेड़ा कर दिया है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री ने कहा, 'अगर आप पर्थ को देखें, तो वह (जडेजा) 70-80 फीसदी ही फिट थे और हम पर्थ में उन्हें लेकर खतरा नहीं मोल लेना चाहते थे, अगर वह यहां (मेलबर्न में) 80 फीसदी फिट होंगे, तो वह खेलेंगे। यही जवाब है।'

कोच शास्त्री का बयान कप्तान कोहली के उस बयान से उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि जडेजा को न खिलाए जाने का फैसला विकेट की परिस्थिति को देखते हुए किया गया, न कि जडेजा की फिटनेस की वजह से। लेकिन शास्त्री ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि रवींद्र जडेजा तो ऑस्ट्रेलिया आने से पहले से ही पूरी तरह फिट नहीं थे। 

शास्त्री ने कहा, 'जब वह (जडेजा) यहां आए, तो उन्हें कंधे में थोड़ी अकड़न थी, उन्हें भारत में भी ये समस्या थी लेकिन वह इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट खेले। जड्डू (जडेजा) ने कंधे में अकड़न की वजह से ऑस्ट्रेलिया आने के चार दिन बाद ही इंजेक्शन लिया था, और उस इंजेक्शन से ठीक होने में कुछ वक्त लगा।'  

उन्होंने कहा, 'इसमें (जडेजा के उबरने में) उम्मीद से अधिक समय लगा और हम सतर्कता बरतना चाहते थे। आप यह नहीं चाहते कि पांच या 10 ओवर फेंकने के बाद कोई गेंदबाजी बाहर हो जाए।' 

टीम चयन को लेकर हो रही आलोचना पर शास्त्री ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि अश्विन के न फिट होने पर जडेजा 80 फीसदी फिट होने पर भी मेलबर्न टेस्ट में खेलेंगे। शास्त्री के इस बयान पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि न तो बीसीसीआई और न ही कप्तान कोहली ने रवींद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर कभी कोई बयान दिया। 

यहां तक कि पर्थ टेस्ट के अंतिम-13 में भी जडेजा का चयन किया गया और उन्हें ने खिलाए जाने को लेकर कप्तान कोहली ने उनकी फिटनेस के बजाय विकेट की परिस्थितियों का हवाला दिया था। 

जडेजा का नाम अनफिट खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने से भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है, जो पहले ही रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा की फिटनेस की समस्या से जूझ रही है। इसके अलावा युवा ओपनर पृथ्वी शॉ चोट की वजह से बिना एक भी टेस्ट खेले सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

शास्त्री ने कहा कि फिटनेस चिंता की बात है। रोहित शर्मा पीठ की चोट से उबर गए हैं और नेट अभ्यास शुरू कर दिया है जबकि अगले 48 घंटे में अश्विन पर नजर रखी जाएगी।

उन्होंने कहा, 'फिटनेस (सबसे बड़ी चिंता है)। हमें अगले 24 घंटे में फिटनेस का आकलन करना होगा, एक समय में एक कदम उठाना होगा और हालात पर ध्यान देना होगा। हम अगले 48 घंटे में अश्विन पर नजर रखेंगे।' 

मुख्य कोच ने कहा, 'रोहित शर्मा काफी अच्छा लग रहा है और उसने काफी सुधार किया है लेकिन हम देखेंगे कि वह कल कैसा करता है। आज वह अच्छा लग रहा है। हार्दिक पंड्या फिट है।'

शास्त्री हालांकि यह खुलासा नहीं करना चाहते कि पंड्या अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे या नहीं क्योंकि उन्होंने चोट से वापसी के बाद सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है।

उन्होंने कहा, 'पंड्या के यहां आने से आपको विकल्प मिला है (पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का)। लेकिन वह काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। चोट के बाद वह सिर्फ एक मैच खेला है इसलिए उसके खेलने पर फैसला करने से पहले हमें काफी सतर्कता बरतनी होगी।' 

(PTI इनपुट्स के साथ)

Open in app