IND vs AUS: भारत के रनों के पहाड़ के बावजूद पैट कमिंस गेंदबाजी में छाए, 10 साल बाद हुआ ये 'कमाल'

Pat Cummins: भारत के मोहाली वनडे में 358 रन के विशाल स्कोर के बावजूद पैट कमिंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 70 रन देकर 5 विकेट झटके और नया रिकॉर्ड बनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 10, 2019 5:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर बनाए 352 रनपैट कमिंस ने 10 ओवर में 70 रन देकर 5 विकेट झटकेये पिछले 10 सालों में भारत में वनडे में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे चौथे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

भारत के लिए शिखर धवन ने अपने करियर की 16वीं सेंचुरी जड़ते हुए 143 रन की जोरदार पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने भी 92 गेंदों में 95 रन बनाए। 

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की जो भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ओपनिंग विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

पैट कमिंस ने किया 10 सालों में भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टीम इंडिया की जोरदार बैटिंग के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में 5 विकेट झटकते हुए अपना नाम खास लिस्ट में दर्ज करा लिया। कमिंस ने 10 ओवर में 70 रन देकर 5 विकेट झटके और वह भारत में वनडे क्रिकेट में पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। 

ये पिछले 10 सालों में वनडे में भारत में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत में आखिरी बार 5 विकेट 2009 में डग ब्रेसबेल (35/5) ने गुवाहाटी में झटके थे।

भारतीय टीम एक समय 3 विकेट पर 296 रन बना चुकी थी, लेकिन कमिंस जाय रिचर्डसन की दमदार गेंदबाजी के आगे भारत ने अपने अगले 6 विकेट महज 56 रन में गंवा दिए।  

भारत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 

26/5 - मिशेल जॉनसन v भारत, बड़ौदा, 200735/5 - डग बोलिंजर v भारत, गुवाहाटी, 200936/5 - डेमियन फ्लेमिंग v भारत, मुंबई, 199653/5 - ब्रैड विलियम्स v न्यूजीलैंड, पुणे, 200364/5 - पैट कमिंस v भारत, मोहाली, 2019*

टॅग्स :पैट कमिंसभारत Vs ऑस्ट्रेलियारोहित शर्माशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या