IND vs AUS: पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी से ढहा भारत का टॉप ऑर्डर, कोहली-पुजारा जीरो पर लौटे, 41 साल बाद बना ये रिकॉर्ड

Pat cummins: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट झटकते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को ढहा दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2018 12:23 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की दूसरी पारी के टॉप ऑर्डर को अपनी घातक गेंदबाजी से ढहा दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 292 रन की बढ़त हासिल करने के बाद बैटिंग के लिए उतरी भारत की टीम को कमिंस ने जोरदार झटके दिए और हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को सस्ते में समेटते हुए महज 32 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिरा दिए।

इनमें से कोहली और पुजारा को अपना खाता भी नहीं खेल पाए जबकि रहाणे सिर्फ 1 और हनुमा विहारी 13 रन बनाकर आउट हुए। अब पैट कमिंस ने विराट कोहली के खिलाफ जो चार टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें उन्होंने भारतीय कप्तान को कम से कम एक बार जरूर आउट किया है। कमिंस ने इस मैच की पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे। इसके थोड़ी देर बाद जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा (5) को भी सस्ते में आउट करते हुए भारत की आधी टीम को 44 रन पर पविलियन वापस भेज दिया।

वहीं इस मैच की पहली पारी में शतक लगाने के वाले पुजारा दूसरी पारी में डक पर लौटे और वह ऑस्ट्रेलिया में एक ही मैच में शतक बनाने और जीरो पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। आखिरी बार ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर ने 1977 में मेलबर्न टेस्ट में बनाया था जबकि उससे पहले 1948 में मेलबर्न में ही वीनू मांकड़ ने सबसे पहले ये रिकॉर्ड बनाया था। 

ऑस्ट्रेलिया में एक ही टेस्ट में शतक और जीरो बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वीनू मांकड़, मेलबर्न, 1948सुनील गावस्कर, मेलबर्न, 1977चेतेश्वर पुजारा, मेलबर्न, 2018*

इससे पहले भारत की पहली पारी के 443/7 के स्कोर के जवाब में तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई, और भारत को 292 रन की बढ़त मिल गई। भारत के लिए बुमराह ने 33 रन देकर 6 विकेट झटके।

टॅग्स :पैट कमिंसभारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या