India Vs Australia: तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं। उमेश यादव बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद अब वह जल्द स्वेदश लौटने वाले हैं।
मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान हुए चोटिल
मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव ने गेंदबाजी के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया, जिसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा।
ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 7.4 ओवर का है। उमेश यादव जो बर्न्स (4) के रूप में टीम इंडिया को जल्द पहली सफलता दिलाकर और अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे।
उमेश यादव ने दौड़ लगाई और जैसे ही हाथ से गेंद को रिलीज किया उन्हें कुछ खिंचाव महसूस हुआ। बॉल दिशा से भटक गई और इसके तुरंत बाद उमेश यादव ने फिजियो को मैदान पर आने का इशारा किया। वह लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गए। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका ओवर पूरा किया।
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
उमेश यादव ने 48 टेस्ट में 3.56 की इकॉनमी के साथ 148 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 रहा। उमेश यादव टेस्ट में एक पारी में 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। बात अगर 75 वनडे मैचों की करें, तो इसमें उमेश यादव ने 106 विकेट झटके। वहीं 7 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 9 शिकार किए हैं।
बराबरी पर टेस्ट सीरीज
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए 'बॉक्सिंड डे टेस्ट' में 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। शृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से विजय हासिल की थी।