Ind vs Aus: शिखर धवन ने टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर दिया बयान, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर की ये 'भविष्यवाणी'

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से खुद को बाहर किए जाने पर बयान देते हुए कहा है कि अब वह इससे आगे बढ़ चुके हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 28, 2018 13:22 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में मैन ऑफ सीरीज रहे शिखर धवन स्वदेश वापस लौट आए हैं और 6 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुने जाने पर निराशा जताई थी लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अब वह इससे आगे बढ़ चुके हैं। 

धवन को इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है। धवन की जगह टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ ने विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 237 रन बनाते हुए मजबूती से अपना दावा ठोका है और अब धवन के लिए टेस्ट टीम में वापसी आसान नहीं होगी। 

ESPNcricinfo को दिए एक इंटरव्यू में धवन ने टेस्ट टीम से बाहर किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। धवन ने कहा, 'मैं थोड़ा उदास था लेकिन अब ये ठीक है। मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैं अब अच्छे सकारात्म और खुशनुमा मूड में हूं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे मैदान के बाहर थोड़ा समय मिला। मैंने इसका लुत्फ उठाया और खुद को फिट रखने के लिए काफी ट्रेनिंग की। मैं खुश हूं। एक बार जब मुझे पता चल जाता है कि मैं  खुश हूं और अच्छे मूड में हूं, चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।'

धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत की संभावनाओं के बारे में कहा कि टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।' हमें तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, फिर चाहे वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी हो या फील्डिंग या कैचिंग। इसलिए हमें वहां निरंतर रहना होगा और हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका है।'

भारतीय टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से ड्रॉ खेलकर की है। इसके बाद टीम इंडिया 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 12 जनवरी से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।   

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs ऑस्ट्रेलियापृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या