Ind vs Aus: ऋषभ पंत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी के बाद की धोनी की तारीफ, कहा, 'वह देश के हीरो हैं'

Rishabh Pant: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने एमएस धोनी को देश का हीरो करार देते हुए कहा कि दबाव के क्षणों में अच्छा प्रदर्श करने की सीख उनसे ही मिली है

By भाषा | Published: December 11, 2018 12:42 PM

Open in App

पर्थ, 11 दिसंबर:  भारत के नये रिकॉर्डधारक विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को 'देश का नायक' करार दिया और कहा कि पूर्व कप्तान ने उन्हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थितियों को झेलना सिखाया। 

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 

उन्होंने इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस बीच पंत ने ऋद्धिमान साहा के दस कैच के रिकॉर्ड को तोड़ा। 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पंत ने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, 'वह (धोनी) देश के नायक हैं।' 

उन्होंने कहा, 'मैंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा है। जब भी वह आसपास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर खुद को आत्मविश्वास से भरा पाता हूं। अगर मुझे कोई भी परेशानी होती है तो उसे मैं उनसे साझा करता हूं और वह तुरंत ही उसका समाधान बता देते हैं।' 

पंत ने कहा, 'विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुझे यहां (ऐडिलेड) जैसी दबाव की परिस्थितियों में धीरज बनाये रखना सिखाया। आपको शांतचित रहकर अपना शत प्रतिशत देना होता है।' 

अपने रिकॉर्ड के बारे में पंत ने कहा, 'मैंने कभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा लेकिन अपने नाम के आगे कुछ कैच लिखवाना अच्छा है। उपलब्धि हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं इस बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं।'

टॅग्स :ऋषभ पंतएमएस धोनीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या