IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की अनोखी तैयारी, कोच ने ओस का समय जानने के लिए लगाया वानखेड़े के बाहर शिविर

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि उनके कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ओस का समय जानने के लिए वानखेड़े के बाहर कैंप लगाया था

By भाषा | Updated: January 12, 2020 14:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 14 जनवरी से खेलेगी तीन वनडे मैचों की सीरीजऑस्ट्रेलियाई कोच ने ओस से निपटने के लिए मुंबई के वानखेड़े में अपनाया अनोखा तरीका

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यह जानने के लिये शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘एंड्रयू मैकडोनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वह जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है। हर कोई बस अनुमान लगा रहा है। मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेंगे ताकि हम ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें। हमें मैच के दिन का इंतजार करना और देखना होगा। यह नया नहीं है, हमारे यहां घरेलू मैदानों पर भी ओस पड़ती है।’’

उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में घरेलू मैदान पर प्रबल दावेदर है लेकिन कहा कि उनकी टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। दूसरा वनडे राजकोट (17 जनवरी) और तीसरा (19 जनवरी) बेंगलुरु में खेला जायेगा।

रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है। मुझे लगता है कि फिंची (आरोन फिंच) ने कहा था कि किसी भी टीम ने यहां लगातार श्रृंखलाएं नहीं जीती हैं। तो यह मुश्किल होने वाला है।’’

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सीमित ओवरों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़कर वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना हमेशा ही बड़ी चुनौती है और पिछले साल जो हुआ, वे इसके लिये तैयार होंगे। मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है। हम छुपे रुस्तम हैं।’’

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या